हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकुड़ी में आए श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल लापता महिला का शव बरामद हुआ है। महिला का शव बर्फ में 40 फीन नीचे दबा हुआ था।
पांच को बचाया
आपको बता दें कि रविवार की शाम हेमकुंड साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक जत्था ग्लेशियर की चपेट में आ गया था। इस जत्थे में छह लोग शामिल थे। इनमें से पांच को पुलिस, एसडीआरएफ और नेपाली मजदूरों ने बचा लिया था। लेकिन एक महिला लापता हो गई थी। लापता महिला की तलाश में रात लगभग साढ़े आठ बजे तक रेस्क्यू चला लेकिन अंधेरा हो जाने के चलते रेस्क्यू रोकना पड़ा।
सोमवार फिर शुरु हुआ रेस्क्यू
सोमवार की सुबह फिर एक बार रेस्क्यू शुरु किया गया। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घांघरिया से तीन किलोमीटर की दूरी स्थित अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के लिए रवाना हुए। सुबह सात बजे यहां बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया और करीब साढ़े सात बजे बर्फ में करीब 40 फीट नीचे कमलजीत कौर का शव दबा मिला। थाना घांघरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन ले गए। मृतक महिला की पहचान कमलजीत कौर (37) निवासी पंजाब के तौर पर हुई है। महिला का शव देखकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। काफी देर तक महिला के परिजन और उनके पति सिसकते रहे।
खतरनाक हो गया है रास्ता
आपको बता दें कि इस बार लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ जमा हुई है। ऐसे में अटलाकुड़ी ग्लेशियर के सामने से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। दो दिनों की कड़ी धूप के चलते ग्लेशियर के ऊपरी हिस्से की बर्फ पिघल कर श्रद्धालुओं पर आ गिरी