HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर खिसका, एक महिला श्रद्धालु की मौत, 40 फीट बर्फ में दबा मिला शव

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकुड़ी में आए श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल लापता महिला का शव बरामद हुआ है। महिला का शव बर्फ में 40 फीन नीचे दबा हुआ था।

पांच को बचाया

आपको बता दें कि रविवार की शाम हेमकुंड साहिब से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक जत्था ग्लेशियर की चपेट में आ गया था। इस जत्थे में छह लोग शामिल थे। इनमें से पांच को पुलिस, एसडीआरएफ और नेपाली मजदूरों ने बचा लिया था। लेकिन एक महिला लापता हो गई थी। लापता महिला की तलाश में रात लगभग साढ़े आठ बजे तक रेस्क्यू चला लेकिन अंधेरा हो जाने के चलते रेस्क्यू रोकना पड़ा।

सोमवार फिर शुरु हुआ रेस्क्यू

सोमवार की सुबह फिर एक बार रेस्क्यू शुरु किया गया। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घांघरिया से तीन किलोमीटर की दूरी स्थित अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के लिए रवाना हुए। सुबह सात बजे यहां बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया और करीब साढ़े सात बजे बर्फ में करीब 40 फीट नीचे कमलजीत कौर का शव दबा मिला। थाना घांघरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन ले गए। मृतक महिला की पहचान कमलजीत कौर (37) निवासी पंजाब के तौर पर हुई है। महिला का शव देखकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। काफी देर तक महिला के परिजन और उनके पति सिसकते रहे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खतरनाक हो गया है रास्ता

आपको बता दें कि इस बार लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ जमा हुई है। ऐसे में अटलाकुड़ी ग्लेशियर के सामने से गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। दो दिनों की कड़ी धूप के चलते ग्लेशियर के ऊपरी हिस्से की बर्फ पिघल कर श्रद्धालुओं पर आ गिरी

--advertisement--