HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

एक टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह, अब तीन स्थानों के लिए 9 टीमों में जंग

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

अहमदाबाद: शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की आतिशी पारियों के दम पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को एकतरफा अंदाज में 56 रन से आईपीएल मुकाबले में हरा दिया। गुजरात ने आईपीएल 2023 के इस मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन का ...

विस्तार से पढ़ें:

अहमदाबाद: शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की आतिशी पारियों के दम पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रविवार को एकतरफा अंदाज में 56 रन से आईपीएल मुकाबले में हरा दिया। गुजरात ने आईपीएल 2023 के इस मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया और लखनऊ को 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन पर रोक दिया।

आईपीएल 2023 में गुजरात की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं। इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। गुजरात को अभी तीन मैच खेलने हैं। इसमें वह तीनों मैच हारती है तो ही उसपर बाहर होने का खतरा होगा। अगर टीम एक भी मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह पूरी तरह पक्की हो जाएगी। टीम को अभी मुंबई, हैदराबाद और आरसीबी से खेलना है।

प्लेऑफ में गुजरात ने लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है तो अब सिर्फ तीन ही जगह बचते हैं। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स दावेदार है। मुंबई, आरसीबी, पंजाब की टीम 18 पॉइंट तक पहुंच सकती है। हैदराबाद, राजस्थान और दिल्ली 16 पॉइंट तक पहुंच सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 19 और लखनऊ के पास 17 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है।

राजस्थान रॉयल्स को अगर हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलती तो मार्करम की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाती है। लेकिन आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा की गलती ने हैदराबाद को जीत दिला दी। इसकी वजह से यह रेस और रोमांचक हो गई है। हैदराबाद 9वें और दिल्ली 10वें नंबर पर है, लेकिन अपने बाकी बचे 4-4 मुकाबलों में इन्हें जीत मिलती है तो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !