HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नकली दवा मामले में एक और गिरफ्तारी, घर से 24 दवाएं भी बरामद

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

बीबीएन : राज्य दवा नियंत्रक द्वारा रविवार को नकली दवा मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाहा ने बताया कि ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर, सुरेश कुमार, अभिलाष कुमार, अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार और प्रोमिला ठाकुर के साथ एक टीम ने पुलिस अधिकारी बहादुर सिंह ...

विस्तार से पढ़ें:

बीबीएन : राज्य दवा नियंत्रक द्वारा रविवार को नकली दवा मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाहा ने बताया कि ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर, सुरेश कुमार, अभिलाष कुमार, अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार और प्रोमिला ठाकुर के साथ एक टीम ने पुलिस अधिकारी बहादुर सिंह और भूपेंद्र सिंह के साथ हाऊसिंग बोर्ड फेस 3 बद्दी के नंबर 262/3 मोहित बंसल के आवास पर पहुंचकर तलाशी ली। इस दौरान अलग-अलग किस्म की 24 दवाएं बरामद हुईं। इसके अलावा कच्चे माल की भारी मात्रा में सामग्री, अर्द्धनिर्मित गोलियां, मुद्रित पन्नी, रबर स्टीरियो, मशीनरी का प्रवर्तन हिस्सा जिनका दवाई बनाने में प्रयोग किया जाता था तथा कई फाइल बरामद किए हैं।

पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति जो मौके पर नकली दवाइयों की कोटिंग कर रहा था, उसे हिरासत में लिया है। वह यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है। नकली दवा मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।