HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल मे एक आईएएस, 49 एचएएस के तबादले, छह को अतिरिक्त कार्यभार

By अखण्ड भारत

Published on:

Summary

One IAS, 49 HAS transferred, six additional charge

विस्तार से पढ़ें:

सरकार ने एक आईएएस अधिकारी व 49 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं, कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है

छह एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है

हिमाचल: सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अफसरशाही में फेरबदल किया है। एक आईएएस और 49 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। छह एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सरकार ने उपमंडल अधिकारियों सहित एसी टू डीसी, आरटीओ और जिला पर्यटन अधिकारियों के उपमंडल बदले हैं। गुरुवार को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है। आईएएस नवीन तंवर को उपमंडल अधिकारी कांगड़ा लगाया गया है। एचएएस अधिकारियों में विजय कुमार को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, राजीव कुमार को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य, अश्वनी कुमार को एडीएम मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विनय मोदी को उपमंडल अधिकारी इंदौरा, डॉ. चिरंजी लाल को उपमंडल अधिकारी देहरा, दिले राम को अतिरिक्त पंजीयक कोआपरेटिव सोसायटी, डॉ. मदन कुमार को उपमंडल अधिकारी अंब, लायक राम वर्मा को प्रबंध निदेशक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लगाया गया है। इनके पास मानव भारती विश्वविद्यालय के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। धनवीर ठाकुर को महाप्रबंधक उद्योग सोलन, राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी चंबा लगाया गया है। इनके पास चंबा मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। शशि पाल नेगी को एसी टू डीसी कुल्लू, सुनयना शर्मा को जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू, राम प्रसाद को एसी टू डीसी सिरमौर, बाबूराम शर्मा को उपमंडल अधिकारी कसौली, डॉ. अवनिंद्र कुमार को उपमंडल अधिकारी भटियात, नरेश कुमार वर्मा को उपमंडल अधिकारी आनी, चेतना खड़वाल को उपमंडल अधिकारी कोटखाई,  डॉ. संजीव धीमान को उपमंडल अधिकारी पच्छाद के पद पर तैनाती दी गई है।

नगर निगम सोलन की सहायक आयुक्त बनीं डॉ. प्रियंका 

डॉ. प्रियंका चंद्रा को सहायक आयुक्त नगर निगम सोलन, गौरव चौधरी को एसी टू डीसी बिलासपुर, कुलदीप सिंह पटियाल को उपमंडल अधिकारी झंडूता, विरेंद्र शर्मा को एसी टू डीसी ऊना, विश्रूत भारती को उपमंडल अधिकारी फतेहपुर, विशाल शर्मा को एसी टू डीसी मंडी, सुरेंद्र सिंह राठौर को एडीएम पूह के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अरुण कुमार को उपमंडल अधिकारी चंबा, मनमोहन सिंह को उपमंडल अधिकारी निरमंड, मनीष कुमार सोनी को उपमंडल अधिकारी हमीरपुर, बच्चन सिंह को संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज, संजय कुमार को एसी टू डीसी सोलन, डॉ. शशांक गुप्ता को उपमंडल अधिकारी कल्पा और सोमिल गौतम को उपमंडल अधिकारी गगरेट तैनात किया गया है। अंकुश शर्मा को उपमंडल अधिकारी भरमौर, सुभाष गौतम को एसी टू डीसी कांगड़ा लगाया गया है।

भानु गुप्ता होंगे शिमला शहरी के नए उपमंडल अधिकारी

भानु गुप्ता को उपमंडल अधिकारी शिमला शहरी, रामेश्वर दास को उपमंडल अधिकारी बिलासपुर और अपराजिता चंदेल को उपमंडल अधिकारी जयसिंहपुर तैनात किया गया है। स्वाती डोगरा को उपमंडल अधिकारी भोरंज, मुनीष कुमार शर्मा को उपमंडल अधिकारी नगरोटा बगवां, निशांत कुमार को उपमंडल अधिकारी शिमला ग्रामीण, संकल्प गौतम को उपमंडल अधिकारी कफोटा, करतार चंद को उपमंडल अधिकारी निचार, पवन कुमार को एसी टू डीसी हमीरपुर और मनजीत शर्मा को आरटीओ शिमला लगाया गया है। योगराज को उपमंडल अधिकारी बंगाणा, मनोज कुमार को जिला पर्यटन अधिकारी मंडी, केशव राम को उपमंडल अधिकारी अर्की, असीम सूद को आरटीओ हमीरपुर और संजय भगवती को जिला पर्यटन विकास अधिकारी शिमला तैनात किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

एचएएस विनय कुमार को निदेशक संपदा, मोहन दत्त को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल, अनिल कुमार को एसी टू डीसी शिमला, कविता ठाकुर को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की, डॉ. रोहित शर्मा को परियोजना अधिकारी आईटीबीपी केलांग और विमला देवी को एसी टू डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.