HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

राज्य सहकारी बैंक गत्ताधार द्वारा एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

गताधार : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित, शाखा गत्ताधार द्वारा एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेनदेन के बारे मे गांव बागड़ी में आयोजित किया गया। इसमें बैंक के JC रविंद्र सिंह ने ग्रामीणों को नेफ्ट, RTGS, IMPS आदि सुविधाओं व भीम, हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, PMJDY आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, PMEGP, MMSY, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व PMJJY, PMSBY, अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी दी।

उन्होंने ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह के निर्माण, प्रबंधन तथा उनके ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।  इसके अलावा उन्होंने EMV डेबिट कार्ड के बारे में भी जानकारी दी और बैंक अकाउंट के किसी भी प्रकार के पिन व OTP को किसी व्यक्ति से साँझा न करने की सलाह दी।