HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राष्ट्रीय वन शहीदी दिवस के अवसर पर वनमंडल रेणुका जी ने दी वन शहीदों को श्रद्धांजलि

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

वन मंडल रेणुका जी ने करवाया पेंटिंग, भाषण और नारा लेखन पर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले श्री रेणुका जी : वन मंडल रेणुका जी के अन्तर्गत जागरूकता फैलाने और वन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेंटिंग, भाषण और नारा लेखन पर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले करवाया गया है। प्रतियोगिता ...

विस्तार से पढ़ें:

वन मंडल रेणुका जी ने करवाया पेंटिंग, भाषण और नारा लेखन पर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले

श्री रेणुका जी : वन मंडल रेणुका जी के अन्तर्गत जागरूकता फैलाने और वन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेंटिंग, भाषण और नारा लेखन पर प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले करवाया गया है। प्रतियोगिता वन मंडल रेणुका जी के सौजन्य से संपन करवाई गई है। 

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे मंडल के विभिन्न स्कूलों से लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया, पेंटिंग प्रतियोगिता में सराहा स्कूल के आठवी कक्षा के छात्र मास्टर वंश ने पहला स्थान प्राप्त किया है। स्लोगन में सीसे स्कूल संगडाह के छात्र अभिलाष ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में नौहराधार स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही सुहानी वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। 

वन मंडल अधिकारी द्वारा अव्वल रहे छात्रों को इनाम वितरित किए गए है। जबकि अन्य भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इससे पहले वन मंडल ने रेंज कार्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का पहला राउंड करवाया था। जिसमे पांच स्कूल शिलाई, नोहराधार, खाला-क्यार और सतौन के लगभग 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 

इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी उर्वशी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वनों तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा करते हुए जीवन को बलिदान करने वाले शहीद वन कर्मियों के बलिदान व सेवाओं को याद करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। वन कर्मचारी, वन में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए शिद्दत से प्रयासरत है। इनकी सजगता के कारण वनों तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा संभव हो रही है। इस वर्ष गर्मियों के मौसम में शिलाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाली वन रेंज कफोटा के अंतर्गत वन कर्मी कल्याण सिंह जंगल में आग बुझाते हुए शहीद हो गए थे। इसलिए उन सभी वन कर्मियों, जिन्होंने अपने कार्य को निष्ठा भाव से निभाया और शहीद हो गए है। उनकी याद में प्रतियोगिता का आयोजन विभाग ने करवाया है। 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। जिसमे शहीद हुए वन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।