HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हे प्रभु, हे हरिराम कृष्‍ण जगन्‍नाथम, ये क्‍या हुआ! एडवांस बुकिंग में फिसल गई ‘फाइटर’

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्‍टारर ‘फाइटर’ गुरुवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर देशभक्‍त‍ि से सराबोर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। लेकिन पांच दिन पहले जिस तेजी से इसके टिकटों की बिक्री शुरू हुई ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्‍टारर ‘फाइटर’ गुरुवार, 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर देशभक्‍त‍ि से सराबोर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। लेकिन पांच दिन पहले जिस तेजी से इसके टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, वह रिलीज से पहले रफ्तार पकड़ने में नाकाम हो गई है। ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘मैं अटल हूं’ की नाकामी के बाद जहां ऋतिक की इस फिल्‍म से बॉक्‍स ऑफिस पर ढेर सारी उम्‍मीदें थीं, वह ओपनिंग डे पर ब‍िखरती हुई नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि यह फिल्‍म रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ रुपये भी नहीं जोड़ जाएगी।

बीते शनिवार को जब ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, तो इसे बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स मिला था। ऐसे में लगने लगा था कि आख‍िर के दो दिनों में टिकटों की बिक्री में तेजी आएगी और ऋतिक रोशन की यह हाई ऑक्‍टेन एरियल एक्‍शन बंपर शुरुआत करेगी। लेकिन ऐसा हो ना सका, बल्‍क‍ि मंगलवार रात तक के एडवांस बुकिंग के आंकडों में यह फिल्‍म शाहरुख खान की ‘डंकी’ से भी पीछे रह गई है। ऐसे में कम से कम ओपनिंग डे पर फिल्‍म से बहुत उम्‍मीद बेमानी होगी।

पांच दिनों में महज 5.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ के लिए मंगलवार रात तक देशभर में 1 लाख 70 हजार 711 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। जबकि एक दिन पहले तक इसने 1 लाख 15 हजार टिकट बेच लिए थे। यानी अब ज‍ब फिल्‍म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बचा है, तो जहां टिकटों की बिक्री में तेजी आनी चाहिए, यह रफ्तार इसके उलट कम हो गई है। बहरहाल, ‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक 5.37 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि इसके शोज की संख्‍या भी बढ़कर 12164 हो गई है। अभी बुधवार को भी एडवांस बुकिंग होनी है, लेकिन हालात यही बता रहे हैं कि यह फिल्‍म रिलीज से पहले शायद 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकेगी।

‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग से कमाए थे 15.50 करोड़ रुपये

यहां गौर करने वाली बात यह है कि शाहरुख खान की हालिया रिलीज ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग से 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने 29.2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। यह तब था, जब शाहरुख की फैन फॉलोइंग के कारण जमकर स्‍पॉट बुकिंग भी हुई थी। जाहिर तौर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की टिकट ख‍िड़की पर ब्रांड वैल्‍यू शाहरुख से कम है। ऐसे में ‘फाइटर’ के लिए ऐसी स्‍पॉट बुकिंग की कल्‍पना करना मुश्‍क‍िल है।

250 करोड़ है ‘फाइटर’ का बजट

सिनेमाघरों में इन दिनों एक्शन फिल्मों का बोलबाला है। लेकिन बावजूद इसके ‘फाइटर’ उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाई है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ‘फाइटर’ 15-20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अब सारा दारोमदार फिल्‍म के कॉन्‍टेंट पर निर्भर करता है। यदि दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आती है तो वर्ड ऑफ माउथ के बूते यह आगे निकल पाएगी। अच्‍छी बात यह है कि रिलीज के अगले ही दिन 26 जनवरी की छुट्टी है। फिल्‍म का बजट 250 करोड़ रुपये है। कुल मिलाकर यदि इस फिल्‍म को हिट या सुपरहिट होना है तो रिलीज के साथ ही जोर लगाना होगा, वर्ना 2024 की शुरुआत में यह एक और एवरेज या फ्लॉप फिल्‍म बनकर रह जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !