HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नूंह हिंसा: साइबर क्राइम थाने में तोड़फोड़, फिर लगाई आग, पकड़ा गया आरोपी वसीम उर्फ टीटा

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

डेस्क: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हिंसा भड़काने वालों को पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है। अब पुलिस ने आगजनी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान वसीम उर्फ टीटा पुत्र महमूदा निवासी फिरोजपुर नमक के रूप में हुई है। वसीम पर 31 जुलाई को झंडा चौक, अडबर चौक, नल्हड़ मन्दिर रोड़ और थाना साइबर क्राइम नूंह में तोड़फोड़ और आगजनी करने का आरोप है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि उससे और खुलासे हो सके।

पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को निरीक्षक अमित प्रभारी अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि वसीम उर्फ टीटा नूंह में आगजनी करने जैसी अन्य वारदातों में शामिल है । जो अपने भाई के साथ अपने गांव फिरोजपुर नमक आ रहा है । जिस सूचना पर अपराध शाखा नूंह की टीम ने वसीम उर्फ टिटा निवासी फिरोजपुर नमक को काबू किया। नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम वसीम उर्फ टीटा उपरोक्त निवासी फिरोजपुर नमक थाना सदर नूंह जिला नूंह बताया।

आरोपी से की जा रही पूछताछ
आगे की कार्यवाही के लिए प्रबंधक थाना शहर नूंह को उच्च-अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है । जिसको थाना शहर नूंह के मुकदमा नंबर 253/2023 में नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी से मुकदमा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वारदातों में शामिल होना कबूल किया है। फिलहाल जांच जारी है।

अबतक 308 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। नूंह में हुई हिंसा मामले में अब तक 308 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं इसके साथ ही 60 एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--