शिमला : न्यू पेंशन स्कीम महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। DC ऑफिस के बाहर बारी-बारी से हर जिले के कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिमला में चल रहे क्रमिक अनशन में मंगलवार को राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और CM को जोइया मामा का नारा देने वाले ओम प्रकाश शामिल हुए।
NPS कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को न पूरा कर रही है और न ही उनसे मिलने के लिए कोई सरकार का अधिकारी आ रहा है। इससे पहले सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि पुरानी पेंशन बहाल कर दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी लेकिन यह बात अभी तक भी सरकार की ओर से केंद्र सरकार से नहीं की की गई है।
NPS के कर्मचारी नेता ओमप्रकाश का कहना है कि सरकार प्रदेश के कर्मचारी के साथ धोखा कर रही है। हमें अपने भविष्य की चिंता है। ऐसे में हड़ताल करने के सिवाय हमारे पास कोई रास्ता नहीं है। सरकार की ओर से न तो बातचीत का कोई न्योता मिल रहा है और न ही कोई अधिकारी मिलने के लिए आ रहा है। इसे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार कर्मचारी हितैषी नहीं है और उनके साथ वादाखिलाफी की जा रही है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इस भूख हड़ताल को और तेज किया जाएगा, जिसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार होगी।
गौरतलब है कि इस बार कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से शिमला में रैली की। इसके बावजूद उनकी मांगों को सीएम ने नहीं माना। ऐसे में DC ऑफिस के बाहर कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तब तक वह इस भूख हड़ताल को जारी रखेंगे।