NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल की ओर से स्टाइपेंड्री ट्रेनी और मेंटेनर के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 अगस्त से 11 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस आ गया है। हाल ही में एनपीसीआईएल ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी मेंटेनर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के लिए 22 अगस्त से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2024 है।
NPCIL Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 279 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर के कुल 153 पदों और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर के 126 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई डिग्री सर्टिफिकेट की होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एप्लीकेशन फीस के रूप में उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन/ एनपीसीआईएल में काम कर रहे अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आयुसीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।
योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: TN 12th Result 2024: जारी हुआ तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 94.56% स्टूडेंट्स पास