काँगड़ा : हिमाचल प्रदेश एवं खासतौर पर कांगड़ा जिला के लोगों को अब घर बैठे इलाज मिलने जा रहा है, बस आपको एक फोन करना है जिससे घर पर ही मेडिकल टीम पहुंच जाएगी। लोगों को अब अस्पतालों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
निजी क्षेत्र में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने लोगों की सुविधा के लिए बड़ी पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत अब मरीजों को टेलिमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । इस तरह की शुरुआत करने वाला फोर्टिस अस्पताल प्रदेश का पहला निजी अस्पताल बन गया है। यह जानकारी फोर्टिस अस्पताल के अधिकारियों ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को एक नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करते ही लोगों के घर मेडिकल टीम फौरन पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं लोग स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर, टैबलेट से ऑनलाइन विजिट के जरिए भी परामर्श अब भी ले सकते हैं।
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एसएस परमार ने कहा कि टेलीमेडिसिन के जरिए मरीज अथवा उनके तामीरदार बिना डॉक्टर के पास गए ही परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवा दूरदराज के क्षेत्रों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी । उन्होंने कहा कि यदि मरीज की दवाई में कोई बढ़ोतरी होनी है या उसे कम किया जाना है या फिर स्वास्थ्य से संबंधित कोई छोटे मोटे परामर्श की आवश्यकता है और मरीज के लिए आज के समय में फिजिकली डॉ. के पास जाना संभव नहीं है तो ऐसे में टेलीमेडिसिन की सुविधा लोगों के लिए बहुत कारगर सिद्ध हो सकती है।