HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चिंतपूर्णी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

चिंतपूर्णी : प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में दर्शन करने के लिए आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास द्वारा नई पारदर्शी व्यवस्था सुगम दर्शन प्रणाली लागू कर दी गई है। व्यवस्था का फायदा मंदिर न्यास को आय बढ़ाने के रूप में होगा और श्रद्धालुओं को इस व्यवस्था में दर्शन करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी।

इस व्यवस्था के तहत वीआईपी श्रद्धालुओं को 1100 रुपए की पर्ची कटानी होगी जिसमें 5 श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी भर सकेंगे। इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को एक अटैंडैंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में दिव्यांगों को एक अटैंडैंट के साथ 50 रुपए देने होंगे जबकि चौथी कैटेगरी में मंत्री, विधायकों और सांसदों के वीआईपी लिए दर्शन करना नि:शुल्क होगा।

एसडीएम विवेक महाजन ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मंगलवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है अभी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है।