शिमला : केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं करने पर पांच जिलों के स्कूल प्रिंसिपलों को नोटिस जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कई बार अपील करने के बाद भी आवेदन नहीं करने पर कड़ा संज्ञान लिया है।
हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और सोलन के जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर संबंधित स्कूल प्रिंसिपलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी, 2022, 22 मार्च, 2022 और पांच अप्रैल, 2022 को पत्र जारी कर सभी स्कूल प्रिंसिपलों को स्वच्छ भारत पुरस्कार योजना की जानकारी दी गई थी।
योजना के नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया था। बावजूद इसके पांच जिलों के कई प्रिंसिपलों ने निदेशालय के पत्र को गंभीरता से नहीं लिया। केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत पुरस्कार योजना के लिए आवेदन नहीं किया।
निदेशक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं करने वाले स्कूल प्रिंसिपलों को नोटिस जारी कर इस संदर्भ में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रिंसिपलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।