HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सुरेश भारद्वाज को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी, 300 वर्कर्स को खिलाया खाना

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : कसुम्पटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन्हें 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भोजन कराने को चलते जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन विभाग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और नोटिस का जवाब देने के लिए भारद्वाज को 24 घंटे का समय दिया है। इसका जवाब अगर संतोषजनक नहीं पाया गया तो चुनाव विभाग लंच पर किए गए खर्चे को उनके चुनावी खर्चे में जोड़ेंगे।

शुक्रवार को कसुम्पटी के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पूर्व में पार्टी प्रत्याशी रहीं विजय ज्योति सेन की ओर से जुन्गा राजमहल में प्रीति भोज का आयोजन किया गया। इसमें कसुम्पटी से भाजपा प्रत्याशी एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप सहित करीब 300 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रीतिभोज की फोटो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुरेश भारद्वाज को नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे में जवाब मांगा है कि क्यों न इसे आपके चुनावी खर्च में जोड़ा जाए और नियमों का उल्लंघन करने पर क्यों न कार्रवाई की जाए। चुनाव अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया है।