HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nohradhar HP Co. OP. बैंक घोटाले के आरोपी के खाते फ्रिज, सम्पति होगी जब्त, एमड़ी व चेयरमेन पहुंचे नौहराधार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nohradhar : बैंक के खाता आधारों के साथ की मीटिंग

 हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की शाखा Nohradhar में करोड़ों के घोटाले को लेकर अब अधिकारियों के नींद खुलना शुरू हो गई है। बैंक में हुई गड़बड़ी को लेकर लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के एमड़ी श्रवण मांटा व चेयरमेन देवेंद्र श्याम व जीएम, डीजीएम नौहराधार पहुंचे।

Nohradhar HP Co. OP. बैंक घोटाले के आरोपी के खाते फ्रिज, सम्पति होगी जब्त, एमड़ी व चेयरमेन पहुंचे नौहराधार

उनके यहां पहुंचते ही बैंक में लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया और तकरीबन दो से तीन दर्जन से अधिक लोगों का प्रतिनिधिमंडल बैंक पहुंचा। फिर अधिकारियों ने सभी ग्राहकों से लोक निर्माण विभाग विश्राम ग्रह Nohradhar में समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि बैंक लोगों की जमा पूंजी को यूं ही खत्म नहीं होने देगा। 

बैंक लोगों की एक-एक पाई वापस उन्हें लौटाएगा।  अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक 26000 करोड़ का व्यवसाय रखता है और लगभग 16 लाख खाताधारक इसमें निवेश करते हैं बैंक में इस तरह के घोटाले से हमने तकरीबन 16 लाख लोगों का विश्वास खोया है और हम  विश्वास दिलाते है कि जल्द ही लोगों का समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उनके खाते को दुरुस्त किया जाएगा। 

Nohradhar HP Co. OP. बैंक घोटाले के आरोपी के खाते फ्रिज, सम्पति होगी जब्त, एमड़ी व चेयरमेन पहुंचे नौहराधार

वहीं चेयरमेन देवेंद्र श्याम ने कहा कि हम  जनता का  प्रतिनिधित्व करते है और जनता का एक भी पैसे को डूबने नहीं दिया जाएगा। एमड़ी श्रवण मांटा ने कहा कि हमने उपायुक्त सिरमौर को लिखित में दिया है कि उक्त आरोपी की सम्पति को जब्त किया जाए। वहीं आरोपी के सभी 12 खाते फ्रिज कर दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Nohradhar में टूट रहा लोगों के सब्र का बांध, Co- Op. बैंक की शाखा का घेराव कर किया धरना प्रदर्शन 

--advertisement--

बता दें कि विगत दिनों नौहराधार में आक्रोश रैली हुई थी जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया व बैंक को चेतावनी दी थी कि यदि जल्द समाधान नही हुआ तो इसी तरह के आंदोलन बैंक के बाहर होते रंहेंगे।