HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

प्याज नहीं, अब लहसुन के दामों ने छुआ आसमान

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: कुछ महीनों पहले टमाटर के दामों ने आसमान को छू लिया था, सब्जी खाना तो दूर की बात है चटनी तक के लिए कोई टमाटर को इस्तेमाल में नहीं ले रहा था। प्याज भी हर साल की तरह महंगे हुए, लेकिन अब लहसुन ने महंगी सब्जियों की लिस्ट में ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: कुछ महीनों पहले टमाटर के दामों ने आसमान को छू लिया था, सब्जी खाना तो दूर की बात है चटनी तक के लिए कोई टमाटर को इस्तेमाल में नहीं ले रहा था। प्याज भी हर साल की तरह महंगे हुए, लेकिन अब लहसुन ने महंगी सब्जियों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है। खाने का स्वाद बढ़ाने वाले लहसुन की कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

लहसुन को आमतौर पर पकवानों का स्वाद बढ़ाने के लिए जाना जाता है। सेहत के लिहाज से भी लहसुन एक रामबाण उपाय माना जाता है। सर्दियों में खासतौर पर कई भारतीयों रसोइयों में इसे चटनी, अचार आदि के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लहसुन से पकवान का स्वाद बढ़ाना आपकी जेब पर ज्यादा असर डाल सकता है।

लहसुन की कीमत काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। रिटेल मार्केट में लहसुन को 300 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचा जा रहा है। इसके पीछे का कारण नासिक और पुणे के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मौसम की खराबी और फसलें खराब होना है। पूरे महाराष्ट्र से सप्लाई में गिरावट आई है। मुंबई के थोक व्यापारियों को पड़ोसी गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से सप्लाई खरीदने के लिए प्रेरित किया गया है, जिससे रसद लागत और अन्य स्थानीय शुल्क बढ़ गए हैं।

कम सप्लाई के वजह से पिछले कुछ सप्ताहों में लहसुन के दाम करीब दो गुना तक बढ़ चुके हैं। इसकी कीमतों में जल्दी सुधार नहीं आएगा। पिछले महीने एपीएमसी थोक यार्ड में लहसुन को 100 से 150 प्रति किलोग्राम के पिछले टैरिफ से 150- 250 प्रति किलोग्राम पर बेचा जाता है। लहसुन की रिटेल कीमत 300 से 400 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !