मध्यवर्गीय परिवार की बेटी निकिता तोमर ने सार्थक किए “बेटी है अनमोल” योजना के मायने, एयर होस्टेस बनने पर शिलाई क्षेत्र में खुशी का माहोल
शिलाई: सिरमौर जिला के शिलाई की निकिता तोमर ने “बेटी है अनमोल” के मायने सार्थक किए हैं। निकिता का एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस चयन हुआ है।
बातचीत में निकिता तोमर ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने दिल्ली के तृतीय अकादमी में एयर हॉस्टेस की ट्रेनिंग ली थी। निकिता ने बताया कि उसका चयन केबिन क्रु में हुआ है। एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसने एयर होस्टेस के लिए अप्लाई किया था जिसमें उसका चयन एयर इंडिया में हुआ है, देश की प्रसिद्ध कंपनी एयर इंडिया में उन्होंने दो राउंड के तहत साक्षात्कार दिए थे,। एयर इंडिया में चयन के बाद शुरू के 6 महीने इंटर्नशिप रहेगी, 3 महीने का प्रशिक्षण रहेगा। प्रशिक्षण के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में बतौर केबिन क्रु मेंबर तैनाती मिलेगी।
निकिता तोमर शिलाई विधानसभा के गांव शिलाई की रहने वाली है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा शिलाई स्कूल से हुई है, स्नातक की पढ़ाई डिग्री कॉलेज शिलाई से पास की गई है।
निकिता तोमर के पिताजी बिशन सिंह तोमर मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं जो पेशे से पत्रकार है जबकि माता श्यामा तोमर ग्रहणी है। निकिता का चयन बतौर एयर होस्टेस होने से पूरे शिलाई क्षेत्र में खुशी की लहर है। निकिता तोमर शिलाई की पहली युवती है, जिसका एयर इंडिया में चयन हुआ है।