कुल्लू : जिला के भुंतर में विजिलेंस की टीम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक इंजीनियर को 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने बिहार के रहने वाले आरोपी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे एनएचएआई का एक इंजीनियर एक स्थानीय व्यक्ति से रास्ता बनाने के लिए एनओसी की फाइल उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस कुल्लू को पहले ही दे दी थी। इसके बाद विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और मौका देखते ही इंजीनियर को 50,000 रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बिहार के छपरा का रहने वाला इंजीनियर दिवांशु कुमार एनएचएआई में कीरतपुर-मनाली फोरलेन का कुल्लू के भुंतर इलाके का काम देख रहा है।
विजिलेंस कुल्लू के डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि फोरलेन से लोगों के घरों व अन्य व्यावसायिक परिसरों तक रास्ते की जरूरत रहती है। ऐसे में एक व्यक्ति से रास्ता बनाने के लिए एनओसी की फाइल उच्चाधिकारियों को भेजने के लिए आरोपी ने 50,000 रुपये की मांग की थी। बुधवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ भुंतर में इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अब उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।