HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पलटा लकड़ी से भरा ट्रक, रात 2 बजे से मार्ग आवाजाही के लिए बंद

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (कफोटा) :- राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर तिलोरधार के समीप देर रात एक लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया है। जानकारी के मुताबिक स्लीपर से भरा ट्रक HP63 9174 रात को फिरेस्ट डिपो पांवटा साहिब जा रहा था, देर रात लगभग 2 बजे के आसपास तिलोरधार के पास ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया है हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित बताएं जा रहें है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पलटा लकड़ी से भरा ट्रक, रात 2 बजे से मार्ग आवाजाही के लिए बंद

बता दें की इन दिनों एनएच 707 पर निर्माण कार्य चल रहा है, तिलोरधार फेज-2 में सड़क चौड़ीकरण का कार्य आरजीवी कम्पनी कर रही है, हेवणा से कफोट तक आरजीवी कम्पनी कटिंग का कार्य पूर्ण कर चुकी है। कटिंग के बाद सड़क बहुत खतरनाक बन चुकी है, सड़क में कही बहुत गहरे गढ्ढे बने हुए है, कही स्लाइडिंग का खतरा है, तो कही सड़क पर मिट्टी के कारण गाड़ी के फिसलने का डर बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पलटा लकड़ी से भरा ट्रक, रात 2 बजे से मार्ग आवाजाही के लिए बंद

क्षेत्रीय लोगों की माने तो एनएच 707 सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बनने के पीछे आरजीवी कम्पनी द्वारा किए गए अवैज्ञानिक तौर से कटिंग मुख्य कारण बताया जा रहा है, कई बार क्षेत्रीय लोगों ने कम्पनी की मनमानी को लेकर सरकार व प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा है, परन्तु अभी तक लोगों की परेशानियों का कोई हल नही निकल पाया है।