HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NH 707 : सनेल में मलबे की चपेट में आया वाहन, दो लोगों की मौत 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

NH 707 को यातायात के लिए खोला, मृतकों के परिजनों प्रदान की फौरी राहत हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा के समीप जुब्बल उपमंडल के तहत आज सनेल में एक दुखद हादसा पेश आया जहाँ NH 707 पर दोपहर 12:10 के करीब भारी मलबा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में ...

विस्तार से पढ़ें:

NH 707 को यातायात के लिए खोला, मृतकों के परिजनों प्रदान की फौरी राहत

हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा के समीप जुब्बल उपमंडल के तहत आज सनेल में एक दुखद हादसा पेश आया जहाँ NH 707 पर दोपहर 12:10 के करीब भारी मलबा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में आने के कारण दो व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हो गई। 

NH 707 : सनेल में मलबे की चपेट में आया वाहन, दो लोगों की मौत 



जानकारी के अनुसार हाटकोटी – पांवटा NH 707 जुब्बल के कुरडू सनैल के साथ पहाडी से चट्टान खिसकने के कारण एक बोलेरो गाड़ी नं HP 10B 2308 दब गई। जिसमें गाडी मालिक विशम्बर पुत्र केशव राम गांव पलकन डाकघर रोहडू तहसील रोहडू जिला शिमला उम्र 50 साल, सतीश पुत्र प्रीतम सिंह गांव घारा डाक घर लोहरकोटी तहसील रोहडू जिला शिमला उम्र 52 साल को की दबने से मौका पर मृत्यु हो गयी। जिनके शव को निकाल दिया गया है।  

Also Read : NH 707 पर सरेआम हुई बेतरतीबी, शिल्ला गांव के ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती, अब NGT की कार्रवाई का इंतजार…..

प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबे में दबी गाड़ी और मृतकों को निकाला

उपमंडल दंडाधिकारी जुब्बल राजीव संख्यान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह स्वयं, तहसीलदार जुब्बल गुरमीत नेगी, डीएसपी रोहड़ू रविंदर नेगी,एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान, होम गार्ड के जवान, डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुँच गए थे। इसके अतिरिक्त, मौके की नजाकत को देखते हुए 05 एम्बुलेंस और फायर टेंडर की मौके पर बुलाए गए थे।

उन्होंने बताया कि अचानक हुए भारी भूसखलन की चपेट में एक गाड़ी बोलेरो नंबर HP10B 2308 आ गयी जिसके कारण सतीश कुमार गाँव धारा तहसील रोहड़ू और बिशम्बर शर्मा गाँव पलकन तहसील रोहड़ू की मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी। 

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवारजनों को फौरी राहत के रूप में 15000-15000 रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए बाधित हुआ था जिसे अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now