HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NH 707 पर प्रदूषण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई :  रुधनव इंफ़्रा पर लगेगा करोडो का जुर्माना, बोर्ड ने किए कम्पनी के 5 प्लांट सीज 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

NH 707 : लम्बे समय से लोग कम्पनी के रवैये को लेकर कर रहे थे शिकायत   शिलाई: NH 707 पर  सीएच 50-सीएच 75 का कार्य कर रही HES इम्फ्रा की सबलेट कम्पनी  रुधनव इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड पर प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड बड़ी कार्रवाई करने की फ़िराक में नजर आ रहा है।  विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रदूषण बोर्ड कम्पनी से करोड़ो रुपये जुर्मना ...

विस्तार से पढ़ें:

NH 707 : लम्बे समय से लोग कम्पनी के रवैये को लेकर कर रहे थे शिकायत  

शिलाई: NH 707 पर  सीएच 50-सीएच 75 का कार्य कर रही HES इम्फ्रा की सबलेट कम्पनी  रुधनव इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड पर प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड बड़ी कार्रवाई करने की फ़िराक में नजर आ रहा है।  विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रदूषण बोर्ड कम्पनी से करोड़ो रुपये जुर्मना वसूलने वाली है। 

NH 707 पर प्रदूषण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई :  रुधनव इंफ़्रा पर लगेगा करोडो का जुर्माना, बोर्ड ने किए कम्पनी के 5 प्लांट सीज 

दरअसल  NH 707 पर रुधनव  इंफ़्रा कम्पनी पिछले तीन वर्षो से तीन क्रेशर प्लान व् दो मिक्सचर प्लांट अवैध रूप से चला रही थी।  जिससे जहां पर्यावरण को भारी नुक्सान पहुँचाया गया है। वहीँ पर खुले आसमान के नीचे चल रहे अवैध रूप से इन क्रशरों ने हजारो बीघा भूमि पर वनस्पति को ख़राब कर दिया था और लम्बे समय से लोग कम्पनी की शिकायते सरकार से कर थे जिसके बाद प्रदूषण बोर्ड एक्शन में आया और सोमवार को  रुधनव इंफ़्रा के अवैध चल रहे तीन क्रेशर व् दो मिक्सचर प्लांट को सीज कर दिया गया है तथा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई गयी है। 

सड़क निर्माण कार्य कर रही एचईस इम्फ्रा कम्पनी व् एचईस की सबलेट रुधनव इम्फ्रा कम्पनी कई महीनो से नियमों को ताक पर रख कर कई महीनो से अवैध रूप से मिक्सिंग और क्रेशर प्लांट चला रहें थे जिसके संदर्भ में प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन कम्पनी ने बरसात में पहाडो को अंडर कट लगा कर क्रेशर के लिए भारी मात्रा में पत्थरों को निकला, जिससे पैदा हुए मानव निर्मित भूस्खलन में लोगो को कई प्रकार के नुकसान उठाने पड़े।

NH 707 पर प्रदूषण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई :  रुधनव इंफ़्रा पर लगेगा करोडो का जुर्माना, बोर्ड ने किए कम्पनी के 5 प्लांट सीज 

प्रदुषण बोर्ड के बंद करने के नोटिस के बाबजूद भी कम्पनी दिन रात क्रेशर व् मिक्सचर प्लांट चला रही थी जिस पर प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लेते हुए क्रेशर को सीज कर दिया है। 

Also Read : NH 707 : तीन दिन में भी नहीं हुआ मार्ग बहाल, जनता त्रस्त, नाथूराम ने कम्पनी और स्थानीय नेताओं पर मिलीभगत के लगाए आरोप

एसडीएम शिलाई सुरेंदर मोहन ने बताया कि एचईस कम्पनी द्वारा क्रेशर और मिक्सचर प्लांट से होने वाले प्रदुषण के कई पहलुओं में कमी पाई गई, जिस पर प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता शिलाई, पुलिस प्रशासन की सयुंक्त टीम के साथ प्लांटों को सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कम्पनी के ऊपर  जांच पड़ताल के बाद जुर्माना कर सकता है। जब तक कम्पनी सारे नियमों और शर्तों को पूरा नही करती तब तक प्लांट को बंद रखा जायेगा तथा वहा पड़े मैटेरियल स्टाक को भी जब्त कर लिया  गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now