HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

अवैध माईनिंग बताया जा रहा है पहाड़ गिरने का बड़ा कारण

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

बेतरतीब तरीके से फेंके गये मलवे से भी जताई जा रही है पहाड के बड़े हिस्से गिरने की आशंका

लैंडस्लाइड पर राजनिती गरम, पक्ष-विपक्ष लगा रहें है आरोप-प्रत्यारोप

कँवर ठाकुर (शिलाई):- हिमाचल के सिरमौर मेंं बड़वास के समीप हुए लैंडस्लाइड के बाद क्षेत्र में राजनेता, समाजसेवी, सोशल वर्कर, प्रशासन सहित मौकापरस्त लोग हरकत में आ गए है, अपने-अपने पक्ष को बचाने के लिए बयानों की सरगर्मियां तेज हो गई है, विपक्ष, सत्तापक्ष को दोषी करार दे रहा है, तो सत्तापक्ष, विपक्ष की 70 साल राज करने वाली कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है, असल समस्या पर कोई बात करते नज़र नही आ रहे है।

मामले को यदि बारीकी से देखा जाए तो लगभग 150 मीटर लम्बे पहाड़ का गिरना प्राकृतिक आपदा होना नजर नही आ रहा है, दशकों से पहाड़ों को गिराने की कवायत शुरू हो गई थी, जिसमे प्रशासन व खनन विभाग सीधे तौर पर गुनेगार नजर आ रहे है, राजनीतिज्ञ लाभ लेने के लिए खन्नन माफियाओं को शरण देते रहे और खन्नन विभाग नेताओं की कठपुटली बनकर कार्यवाही करने से गुरेज करता रहा, जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगो को प्राकृतिक आपदा जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, मौका पर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सहित पहाड़ का बड़ा हिसा टूटा है तथा समूचे शिलाई विधान सभा सहित जिला शिमला व उत्तराखण्ड प्रदेश के ऊपरी हिस्से से सम्पर्क टूट गया है।

अवैध माईनिंग बताया जा रहा है पहाड़ गिरने का बड़ा कारण

जानकारी के मुताबिक बड़वास के समीप जहां पहाड़ का हिस्सा टुटा है ठीक उसके नीचे दशकों से लगातार अवैध माईनिंग का गोरखधंधा सरेआम चल रहा था पहाड़ में अन्डर कटिंग करके चुना पत्थर निकाला जा रहा था जिसकी वजह से इससे पहले भी इसी क्षेत्र में पहाड़ का हिस्सा टूटा था, पहाड़ के टूटने का कारण नालों में बेतरतीव तरीके से मलवा फेंका गया है इससे भी नकार नही जा सकता है, लेकिन बड़ा कारण अवैध माईनिंग बताया जा रहा है, अवैध माईनिंग को रोकने के लिए क्षेत्रीय लोगो ने कईबार सम्बन्धित विभाग, प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार को शिकायते भेजी है लेकिन किसी ने मामले में कार्यवाही करने की जहमत नही उठाई है। सतोन से लेकर तिलोरधार तक लगभग 25 किलोमीटर ऐसा क्षेत्र है जहां पर लगभग 20 सालों से लगातार अवैध माईनिंग का गोरखधंधा चल रहा है, क्षेत्र से हरदिन दर्जनों गाड़िया अवैध माईनिंग करके मेटीरियल लेकर सतोन पहुंचती है, इन्हें रोकने वाला कोई नही है, यदि किसी कर्मचारी ने इनको रोकने की कोशिश की, तो उनकी नोकरी खतरे में पड़ जाती है, अवैध माइनिंग करने वाले लोगो के पीछे स्थानीय नेताओं का आशीर्वाद रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अवैध माईनिंग बताया जा रहा है पहाड़ गिरने का बड़ा कारण

कांग्रेस के नेता अपने पक्ष के माफियाओं की रक्षा करते है तो बीजेपी अपने माफियाओं को बचाने में लगी होती है, ऐसा इसलिए करना जरूरी होता है क्योंकि इलेक्शन के दौरान यही माफिया नेताओं की आर्थिक सहायता करते है, साथ ही चुनाव में लगने वाली लाखो रुपये राशि का भंडार बनते है, इसलिए इनकी सुरक्षा करना दोनो पार्टियों के नेताओ का पहला दायित्व रहता है।

अवैध माईनिंग बताया जा रहा है पहाड़ गिरने का बड़ा कारण

आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि खन्नन विभाग की हर माह गाजियाबाद से टीम जांच पर आती है, कई बार प्रदेश सरकार ने भी अवैध खन्नन माफिया पर नकेल कसने के आदेश जारी किए है, बावजूद उसके सारा कार्य दिनदहाड़े चला रहता है।

--advertisement--

अवैध माईनिंग बताया जा रहा है पहाड़ गिरने का बड़ा कारण

जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जहां पर स्लाइडिंग वाला क्षेत्र है उस जगह पर अवैध माईनिंग होने की शिकायतें उन्हें मिली है इसलिए लगभग 2 वर्ष पूर्व विभाग ने माईन को बंद कर दिया है, माईनिंग होने से पहाड़ में अंडरकट लगे होंगे इस बात को नकारा नही जा सकता है, अन्य जगह हो रही अवैध माइनिंग पर विभाग सतर्क है और मामले में बारीकी से जांच की जाएगी। अखण्ड भारत के लिए सिरमौर से कंवर ठाकुर की रिपोर्ट