HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण झुका, सुपरविजन हुई फेलियर

By Kanwar Thakur

Verified

Updated on:

Follow Us

डंपयार्ड के मलबे से प्रभावित हुए लोगों को मुआवजा भरपाई करने के लिए आरजीवी कम्पनी को जारी किए आदेश

कँवर ठाकुर (शिलाई):- पांवटा साहिब-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के डंपिंगयार्ड से बैतरतीव फेंके गए मलवे से हुए नुकसान वाले मामले पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आखिर अपनी गलती स्वीकारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पांचाल ने मौका निरीक्षण के दौरान बताया कि अथॉरिटी इंजीनियर का यह सुपर विजन फैलियर है, डंपिंग साइट के चयन में गलतियां हुई है।

राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण झुका, सुपरविजन हुई फेलियर

शनिवार को एसडीएम पावंटा साहिब विवेक महाजन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारी विवेक पांचाल ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही आरजीवी कम्पनी के मलवे से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, मौका पर पाए गए दयनीय हालत को मध्य नजर रखते हुए कम्पनी को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द होनी चाहिए, डंपिंगयार्ड की प्रोटेक्शन को लेकर जल्द खामियां दूर की जाए, तय समय सीमा के अंदर कार्य निपटाए जाए, कार्य मे कमी पाई गई तो सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी, समस्याओं के निपटारे को लेकर कंपनियों को मौका पर निपटारा करने के निर्देश दिए है, इससे पहले अधिकारीयों ने हैवणा व खजियार में बने डम्पिंगयार्ड का निरीक्षण किया है।

राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण झुका, सुपरविजन हुई फेलियर

दरअसल पिकअप द फोन हुई बारिश से डंपयार्ड का मलवा खेतों और लघु उद्योगों में घुस गया था, डंपयार्ड के मलबे से खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है, दो पानी से चलने वाली पणचक्कियां नष्ट हो गई है कूहल पूरी तरह टूट कर नष्ट हो गई है, सेड़कों बीघा जमीन मलवे से प्रभावित हुई है, हालात देखने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 707 प्रधिकरण अधिकारी विवेक पांचाल ने डंपयार्ड के चयन में हुई गलतीयां स्वीकारते हुए बताया कि डंपयार्ड के चयन में यह सुपरविजन फेलियर है, अथॉरिटी इंजीनियर से भारी गलतियां हुई है, आगे ऐसा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा, डंपिंगयार्ड पर जो कमियां रह गई है उन्हें जल्द दूर किया जाएगा।

राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण झुका, सुपरविजन हुई फेलियर

उलेखनीय है कि लगभग 2 माहं से आरजीवी कम्पनी सड़क से निकलने वाला मलवा नियमो को ताक पर रखकर डम्प कर रही थी, डम्पिंगयार्ड में क्रेटवायर व सुरक्षा दीवारों में घटिया मेटीरियल डाल रही थी, लोगो ने गलत तरीके से मलवा डालने की शिकायतें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित स्थानीय प्रशासन से कई बार की है लेकिन कार्यवाही अम्ल में नही लाई जा रही थी, मीडिया में मामला आने के बाद अधिकारी कुम्भकर्णी नीद से जागकर मौका पर पहुँचे है, इसलिए लोगो को अब कार्यवाही होने की आस जगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण झुका, सुपरविजन हुई फेलियर

एसडीएम पावटा विवेक महाजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य कर रही कंपनियों को तय समय सीमा के भीतर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को डंपयार्ड के मलबे से हुए नुकसान की भरपाई कम्पनी करेगी, डंपिंग साइट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कंपनी को करने पड़ेंगे, लोगो की समस्याओं का ध्यान कम्पनी को रखना होगा, यदि गड़बड़ हुई तो कार्यवाही की जाएगी

--advertisement--