HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NH 707 : निर्माणकर्ता कंपनी की मनमानी जारी, बेतरतीब ढंग से फेंका जा रहा मलबा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

NH 707 पर थोड़ी सी बरसात में हो जाता है भूस्खलन  NH 707 के निर्माण का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दर्ज होने के बाद भी अपने हरकतों से बात नहीं आ रही है। सभी नियमों को  ताक पर रख  बिना डंपिंग पॉइंट वाले स्थान पर निर्माण का मलबा डाल ...

विस्तार से पढ़ें:

NH 707 पर थोड़ी सी बरसात में हो जाता है भूस्खलन 

NH 707 के निर्माण का मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दर्ज होने के बाद भी अपने हरकतों से बात नहीं आ रही है। सभी नियमों को  ताक पर रख  बिना डंपिंग पॉइंट वाले स्थान पर निर्माण का मलबा डाल रही हैं। निर्माण का मलबा बरसाती खड्ड में डाला जा रहा हैं जो आने वाली वाली बरसात में सैकड़ो बीघा उपजाऊ भूमि व घासनियान बहा कर ले जायेगा।

NH 707 निर्माण कर्ता कम्पनी को जहां डम्पिंग साइड दी गई हैं वहां भी बेतरतीब ढंग से मलबा फेंका जा रहा हैं। कम्पनी की दबंगई  के सामने शासन-प्रशासन भी पंगु साबित होता नजर आ रहा हैं।    

NH 707 : निर्माणकर्ता कंपनी की मनमानी जारी, बेतरतीब ढंग से फेंका जा रहा मलबा

शिल्ला गांव के समीप काली खान खड्ड के समीप हो रहे निर्माण का मलबा खड्ड में डाला जा रहा हैं। डंपिंग साइड होने के बावजूद भी निर्माता कम्पनी प्रतिदिन सैकड़ो टन मलबा खड्ड में डाल रही हैं, जो निकट भविष्य में क्षेत्र की सैकड़ो बिघा उपजाऊ भूमि अपनी जद में ले लेगा। नियमानुसार कम्पनी को दी गई डमपिंग साइड पर मलबा डालना होता हैं तथा उस साइड के चारों और दिवार व जाल भर कर मलबे को स्थाई रूप से डंप करना होता हैं ताकि उस मलबे से किसी को नुकसान न हों। 

कहनें को तो NH 707 ग्रीन कोरिडोर हैं लेकिन निर्माण कर्ता कम्पनी ने हरियाली तबाह कर इसकी परिभाषा ही बदल डाली हैं। थोड़ी ही बारिश से यहां आये दिनों भूस्खलन हो जाता हैं। कम्पनी के अवैज्ञानिक निर्माण से कई गांव में दरारे आ चुकी हैं। सैकड़ों हरे पेड़ व दुर्लभ प्रजाति की वनस्पति का विनाश हो गया हैं। यदि यही हाल रहा तो आनेवाला वाली बरसात में यहां विगत वर्ष  की भांति बहुत बड़ी तबाही आ सकती हैं। 

उधर इस संबंध में डीएफओ श्री रेणुका जी परमिन्द्र कुमार ने बताया कि अवैज्ञानिक ढग से बरसाती नालों व वन भूमि में में डाला जा रहा मलबा गलत हैं। वन विभाग निर्माता कम्पनी के विरुद्ध कड़ी कारवाही अम्ल में लाएगा। 

Also Read : NH 707 पर भूस्खलन से मार्ग का मिटा नामोनिशान, पांवटा साहिब से शिलाई के बीच दर्जनों जगह मार्ग हुआ बंद https://rb.gy/e3p1ud

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now