HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

एसजीपीसी चुनावों हेतू नये मतदाता हिन्दी व पंजाबी प्रपत्रों पर कर सकते हैं अपना पंजीकरण : उपायुक्त

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

ऊना, 8 जनवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जोकि 29 फरवरी तक चलेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि निदेशक पंचायती राज एवं आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव हिमाचल प्रदेश से प्राप्त शेड्यूल के अनुसार 1 से 20 मार्च तक हस्तलिखित(मनुस्क्रिप्ट) नियमावली तैयार करके उसकी छपाई और रखरखाव का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि नियमावली का प्रारम्भिक प्रकाशन उपायुक्त द्वारा 21 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा प्रारम्भिक प्रकाशन सूची में प्रकाशित नाम, पद व पता या कर्मचारी के मामले में, उसका पद और पता से संबंधित दावे व आक्षेप 21 मार्च तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावे व आक्षेप प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल रहेगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव नियम, 1959 के नियम 10(3) के तहत  प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों का निपटारा 21 अप्रैल को किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 2 मई तक संक्षिप्त नामावलियों को छपाई हेतु तैयार कर लिया जाएगा तथा 3 मई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिख मतदाता जिन्होंने 18.12.2023 तक 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए फॉर्म एसडीएम कार्यालय या पटवारी या नगर निकाय कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। राघव शर्मा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए फॉर्म को ही भर कर जमा कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में फॉर्म पटवारी के पास जमा होंगे और शहरी क्षेत्रों में फॉर्म शहरी निकायों के सचिव/ कार्यकारी अधिकारियों के पास जमा होंगे। उपायुक्त ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मतदाता सूची को तैयार करने के लिए हिंदी पंजाबी में निर्धारित सभी प्रपत्रों पर विचार करने तथा मतदाता सूची तैयार करने हेतु उक्त पत्र में निहित अन्य दिशानिर्देशों व शर्तों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे जोकि पहले से ही प्रसारित है। उन्होंने कहा कि नए मतदाता अपना पंजीकरण हिन्दी/ पंजाबी प्रपत्रों पर भी कर सकते हैं।