HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Netflix: 12 नई सीरीज और फिल्में, होली की छुट्टियां पड़ेगी कम

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

Netflix: आज के समय में लोग सिनेमाघरों में जाने की बजाय घर पर बैठकर फैमिली और दोस्तों के साथ फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। अब इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैं कि इन पर आए दिन कुछ ना कुछ रिलीज होता रहता है।

Netflix: 12 नई सीरीज और फिल्में, होली की छुट्टियां पड़ेगी कम
Netflix: 12 नई सीरीज और फिल्में, होली की छुट्टियां पड़ेगी कम

वीकेंड या कोई त्यौहार आने से पहले लोग सीरीज और फिल्में ढूंढकर रखने लगते हैं ताकि उन्हें छुट्टी के दिन आराम से देख सकें। अगर आप भी होली की छुट्टी के लिए अभी से फिल्में या सीरीज देखने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए हम आपको उन सीरीज और फिल्मों की लिस्ट बताते हैं जो हाल ही में रिलीज हुई हैं और कुछ होली से पहले रिलीज होने वाली हैं।

Netflix: मर्डर मुबारक

Netflix:  12 नई सीरीज और फिल्में, होली की छुट्टियां पड़ेगी कम

करिश्मा कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा और डिंपल कपाड़िया समेत कई बड़े कलाकार एक साथ इस फिल्म में आए हैं। मर्डर मुबारक 15 मार्च को Netflix पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से बहुत पसंद किया है। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इस होली पर अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं।

ट्रेलर: फिल्म में मिस्ट्री और कॉमेडी के तड़के से लबालब है। वैसे तो ‘मर्डर मुबारक’ एक मल्टी स्टार फिल्म है, मगर पकंज त्रिपाठी इन स्टार्स पर भारी पड़ते दिखे हैं। चलिए आपको दमदार कास्ट से सजी ‘मर्डर मुबारक’ का ट्रेलर दिखाते हैं।

Netflix: 3 बॉडी प्रॉब्लम

3 बॉडी प्रॉब्लम वेब सीरीज Netflix पर 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में एक एलियन आक्रमण की कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज का टीजर रिलीज होने के बाद से हर कोई इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रेलर: फिल्म में एक युवा महिला का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय समय देखने को मिलेगा

Netflix: द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। इस बार कपिल टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हंसाने वाले हैं। इस शो की खास बात ये होने वाली है कि लंबे समय के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ आ रहे हैं। इस वजह से इस शो को लेकर लोगों में क्रेज बहुत बढ़ा हुआ है। ये शो 30 मार्च को Netflix पर रिलीज होगा।

ट्रेलर: कॉमेडियन कपिल शर्मा सेलिब्रिटी मेहमानों को मस्ती भरे चुटकुलों और अपनी धुआंधार टीम के साथ हंसी-मज़ाक वाले शो देखने को मिलेगे

ये भी पढ़ें ………