HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nepal Plane Crash: नेपाल में विमान हादसा, टेकऑफ होते ही दर्जनों लोगो की मौत, हादसे में जिंदा बचा इकलौता शख्स

By Sushama Chauhan

Published on:

Nepal Plane Crash

Summary

Nepal Plane Crash

विस्तार से पढ़ें:

Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

Nepal Plane Crash
Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash: काठमांडू में बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत हो गई। विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एयरलाइन के एक टेक्नीशियन मनु राज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा और उनके चार वर्षीय बेटे आदि राज शर्मा की मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रिजा ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर रह चुकी हैं। 

Nepal Plane Crash: मरम्मत के लिए जा रहा था 21 साल पुराना विमान

हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रमुख अर्जुन चंद ठाकुरी ने बताया, कि विमान को मरम्मत के लिए पोखरा एयरपोर्ट ले जाया जा रहा था और विमान में दो चालक दल के सदस्यों के साथ 17 तकनीशियनों की टीम सवार थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 9N-AME और सीरियल नंबर 7772 था। यह विमान साल 2003 में बना था। मरम्मत के लिए जा रहा था ।

Nepal Plane Crash: वहां मौजूद लोगों ने बताया हादसे से पहले का मंजर

काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुबार देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती, 467 पदों के लिए आवेदन शुरू

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !