HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nehru Yuva Kendra पच्छाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनय भंडारी ने युवाओं को खेलों के प्रति किया प्रेरित

By Sandhya Kashyap

Updated on:

Summary

Nehru Yuva Kendra ने सिरमौरी मंदिर में  करवाया एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन सराहाँ : Nehru Yuva Kendra नाहन के सौजन्य से सिरमौरी मंदिर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिरमौरी मंदिर में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यतः 100 मीटर रेस लॉन्ग जंप हाई जंप एवम् रस्सा ...

विस्तार से पढ़ें:

Nehru Yuva Kendra ने सिरमौरी मंदिर में  करवाया एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

सराहाँ : Nehru Yuva Kendra नाहन के सौजन्य से सिरमौरी मंदिर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिरमौरी मंदिर में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यतः 100 मीटर रेस लॉन्ग जंप हाई जंप एवम् रस्सा कस्सी प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Nehru Yuva Kendra पच्छाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनय भंडारी ने युवाओं को खेलों के प्रति किया प्रेरित

Nehru Yuva Kendra द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इन्होने मारी बाजी 

प्रतियोगिता में बॉयज लॉन्ग जम्प में सुमित प्रथम, वंषित द्वितीय तथा दिव्यांश तृतीय स्थान जबकि गर्ल्स लॉन्ग जम्प में खुशबु प्रथम, वैष्णवी द्वितीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह हाई जम्प में निखिल प्रथम, सुमित द्वितीय तथा वंषित तृतीय स्थान पर रहे। बॉयज 100 मीटर दौड़ में निखिल प्रथम तो सुमित दुसरे स्थान पर जबकि गर्ल्स 100 मीटर दौड़ में वैष्णवी प्रथम तथा खुशबु दुसरे स्थान पर रही। वहीं रस्सा कस्सी में खुशबु की टीम ने बाजी मारी।

आपको बता दें कि आजकल युवाओं में खेलों के प्रति काफी रुचि को देखते हुए Nehru Yuva Kendra नाहन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रही है ताकि गाँव में छुपी प्रतिभा को उभरा जा सके।

Nehru Yuva Kendra : युवाओं को किया खेलों के प्रति प्रेरित

वहीं कार्यक्रम में Nehru Yuva Kendra पच्छाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनय भंडारी ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आजकल खेलकूद में युवा अपना भविष्य बना सकते हैं।

इस कार्यक्रम में यूथ क्लब प्रधान शुभम आंगनबाड़ी अध्यापिका बीना शर्मा क्लब के सभी सदस्य तरुण, अनूप, अरुण, रोहित, अंकित व योगेश प्रदीप गुलशन अनूप कुमार विकास आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read :

Courtsey : SK Technology