31 मई से डाकघरों में बचत खाताधारक उपभोक्ता नेफ्ट और आरटीजीएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।
हमीरपुर: देशभर के डाकघरों में उपभोक्ताओं को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (नेफ्ट) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिये पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा बैंकों की तर्ज पर मिलेगी। डाक विभाग 31 मई से अपने सभी डाकघरों में इन माध्यमों से फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देगा। फिलहाल विभाग ने ट्रायल आधार पर नेफ्ट और आरटीजीएस की सुविधा अपने मुख्य डाकघरों में ही शुरू की थी। ट्रायल सफल होने के बाद अब 31 मई से डाकघरों में बचत खाताधारक उपभोक्ता नेफ्ट और आरटीजीएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के तहत उपभोक्ताओं को 15 लाख तक के फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी।
हालांकि, इसके लिए 10,000 के लेनदेन पर ढाई रुपये, 10,000 से एक लाख तक के लिए पांच रुपये, एक लाख से दो लाख तक के लिए 15 रुपये और दो लाख से अधिक के लिए 25 रुपये शुल्क लगेगा। आरटीजीएस में फंड ट्रांसफर की कम से कम सीमा दो लाख रुपये है। हमीरपुर मंडल में जिला हमीरपुर और बिलासपुर के उपभोक्ता आते हैं। प्रवर अधीक्षक डाक विभाग मंडल हमीरपुर नरेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल मुख्य डाकघरों में यह सुविधा ट्रायल आधार पर चली थी, लेकिन अब 31 मई से विभाग सभी डाकघरों में उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू करेगा।