HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NEET UG Result 2024:  NTA ने नीट परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

By Sushama Chauhan

Published on:

NEET UG Result 2024

Summary

NEET UG Result 2024

विस्तार से पढ़ें:

NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने 25 जुलाई को नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

NEET UG Result 2024
NEET UG Result 2024

NEET UG Result 2024: नीट यूजी 2024 का फाइनल रिजल्ट एक बार फिर से जारी किया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को NEET-UG मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की और घोषणा की है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के फाइनल रिजल्ट दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे।इससे संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट आज या कल में किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद यह नीट का फाइनल परिणाम आने वाला है। यह रिवाइज्ड रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होने की संभावना थी। जो छात्र NEET UG 2024 की परीक्षा में बैठे थे, वे अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.in पर देख पाएंगे।

NEET UG Result 2024: ऐसे करें चेक

  • नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
  • यहां नीट यूजी रिवाइज्ड स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

NEET UG Result 2024 पर विवाद

एनटीए ने 4 जून को रिजल्ट घोषित किया था। कुल 67 टाॅपर्स आए थे और हरियाणा के झज्ज केंद्र से 6 टाॅपर्स थे और इसी केंद्र पर दो कैंडिडेट्स को 718 और 719 नंबर मिले थे। जिसे लेकर अभ्यर्थी पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे और सुप्रीम कोर्ट नें याचिका दायर की गई।मामले में कुल करीब 40 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने दायर की गई थी। मामले में अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को सुनाया था और कहा थी कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन फिर से नहीं जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: NEET PG Datesheet: नीट-पीजी एग्जाम की नई डेटशीट हुई जारी, 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !