HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NEET UG 2024 EXAM: नीट यूजी का पेपर लीक! NTA ने दी सफाई, 24 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में लिया भाग

By Sushama Chauhan

Published on:

NEET UG 2024

Summary

NEET UG 2024

विस्तार से पढ़ें:

NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 का क्वेश्चन पेपर आउट होने की खबर आई है। एनटीए ने खुद इसकी जानकारी दी है। मामला सवाई माधोपुर के एक केंद्र का है। National Testing Agency ने ये भी बताया है कि इस घटना का नीट एग्जाम पर क्या असर हुआ है। पढ़िए क्या है पूरा मामला-

NEET UG 2024
NEET UG 2024: नीट यूजी का पेपर लीक! NTA ने दी सफाई, 24 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में लिया भाग

5 मई को आयोजित नीट यूजी 2024 का क्वेश्चन पेपर आउट होने की खबर आई है। बता दें कि देशभर के 4750 केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। अब NEET Exam 2024 का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने खुद पेपर आउट होने की सूचना दी है।

NEET UG 2024: सेंटर से बाहर आ गया प्रश्न पत्र

ये मामला सवाई माधोपुर, राजस्थान का है। यहां मानटाउन के एक परीक्षा केंद्र पर नीट एग्जाम के दौरान बवाल हुआ है। घटना में नीट का पेपर केंद्र से बाहर ले आया गया।

पटना पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। देर रात तक कई जगहों पर रेड जारी रही। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक सिकंदर यादव समेत 4 अन्य पेपर लीक कराने में लगे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पटना में कई सेंटरों पर पेपर सॉल्वर बिठाये थे और इनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र मौजूद थे। पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है।

NEET UG 2024: एनटीए ने दी सफाई

एनटीए ने आगे कहा, ‘इस प्रकरण से एग्जाम के दौरान नीट का प्रश्न पत्र परीक्षा के दौरान बाहर आने से बाकी परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की अखंडता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस परीक्षा केंद्र को छोड़कर बाकी सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से निर्धारित समय पर एग्जाम शुरू हुआ और शांति पूर्वक आयोजित हुआ।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG 2024: NTA ने लिया एक्शन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया है कि सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया कि जिस सेंटर पर ये घटना हुई, वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।

NEET UG 2024: 23 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस साल NEET UG के लिए रिकॉर्ड 23 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10 लाख से अधिक लड़के, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र ‘थर्ड जेंडर’ के तहत पंजीकृत थे। अगर राज्यवार बात करें तो उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 3,39,125 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इसके बाद महाराष्ट्र से 279904 छात्र थे। राजस्थान से 1,96,139 छात्रों ने नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। दक्षिणी राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु से 155216 आवेदकों ने पंजीकरण कराया था, जबकि कर्नाटक से 154210 आवेदक पंजीकृत हुए थे।

यह भी पढ़ें : NEET PG 2024 Registration: नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण आज शुरू, जारी किया सूचना बुलेटिन

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !