एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि UG NEET-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गए है। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग अधिनियम 2020 की धारा 14 के अनुसार, भारतीय चिकित्सा प्रणाली के प्रत्येक स्नातक पाठ्यक्रम में सीट नीट यूजी की मेरिट से ही मिलेगी
देशभर के मेडिकल स्नातक प्रोग्राम में दाखिले की पेन-पेपर आधारित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG ) 2024 पांच मई को आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार नौ मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र और फीस जमा कर सकते हैं। NEET UG की मेरिट स्कोर से ही एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस के अलावा बीएचएमएस में भी दाखिला होगा।
NEET UG में देनी होगी इन भाषा मे परीक्षा
NEET UG 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं ली जाएगी। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू में भी आयोजित होगी।
नेगेटिव मार्किंग के साथ देने होगे 200 प्रश्नों के उत्तर
NEET UG की परीक्षा को 3 खंडों में विभाजित किया है, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान है। परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होगा। परीक्षा का समय 3 घंटे 20 मिनट का होगा, जो दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5:20 बजे तक चलेगा। जिसमे 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
भौतिकी खंड में 35 और 15 प्रश्न (45 प्रश्नों को हल करना होगा), रसायन विज्ञान में 35 और 15 प्रश्न (45 प्रश्न करने होंगे) आएंगे। जबकि जीव विज्ञान – जंतु विज्ञान में भी 35 और 15 प्रश्न और पादप विज्ञान में 35 और 15 प्रश्न होंगे। इन दोनों विषयों में 45-45 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक विषय के बी खंड के 15 में से 10 प्रश्न ही छात्रों को हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा। परीक्षा में 720 अधिकतम अंक रहे
NEET UG के लिए यहा से करें Apply
The application fee to apply NEET
General/ NRI category 1700 | |
SC/ST/PwBD/Third Gender 1600 | |
General-EWS/ OBC-NCL category 1000 |