HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NEET परीक्षा में करियर अकादमी के 4 छात्रों ने हासिल किए 600 से ज्यादा अंक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

NEET : 40 से ज्यादा छात्रों ने उतीर्ण की परीक्षा, स्कूल में खुशी का माहौल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करियर अकादमी नाहन के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने NEET परीक्षा उतीर्ण कर अपना दबदबा कायम किया है। बता दें कि NEET परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी, ...

विस्तार से पढ़ें:

NEET : 40 से ज्यादा छात्रों ने उतीर्ण की परीक्षा, स्कूल में खुशी का माहौल

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करियर अकादमी नाहन के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने NEET परीक्षा उतीर्ण कर अपना दबदबा कायम किया है। बता दें कि NEET परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें  करियर अकादमी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

NEET परीक्षा में करियर अकादमी के 4 छात्रों ने हासिल किए 600 से ज्यादा अंक

इस परीक्षा में 4 विद्यार्थियों ने 600 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, जिसमें कोलर के अभय प्रकाश ने 666, नैनाटिक्कर की अर्पिता ने 633, नाहन के मोहम्मद अरमान  ने 620 और नाहन की तृप्ति ने 603 अंक लेकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा रोनहाट के यश शर्मा ने 585, पांवटा साहिब के आदित्य शर्मा ने 567, पांवटा साहिब की निधि ठाकुर ने 549, सराहां की वैशाली शर्मा 546, बनेठी के गौंथ की दीक्षा ने 530, धौलाकुआं की प्रियांशी ने 529, नाहन की प्रांजल तोमर ने 522, नाहन के अभय पुंडीर ने 515, नाहन की साक्षी ने 506, नाहन की विदुषी ने 506  और नाहन की वैशाली ने अपने-अपने वर्ग में इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।

इन सभी होनहार छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय  करियर अकादमी  के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी के साथ साथ अकादमी के स्टाफ सदस्यों और अभिभावकों को दिया।

Also Read : NEET Answer Key 2024: एनटीए नीट यूजी आंसर-की जारी, यहां से करें से डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उधर,  करियर अकादमी  के चेयरमैन एसएस राठी व प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने सभी मेधावियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के साथ अकादमी का भी नाम रोशन किया है।