HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

गिरिपार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे NCC के छात्रों ने मनाया वन महोत्सव

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पावंटा साहिब (संजीव कपूर) : उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगानी के कैंपस में एनसीसी के छात्रों ने वन महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें नाहन एनसीसी कंपनी के हवलदार बलदीप सिंह ने शिरकत की। एन सी सी कैडिड्स ने स्कूल परिसर में हरड़,अर्जुन, शहतूत, सागवान और अन्य कई पौधौं के ...

विस्तार से पढ़ें:

पावंटा साहिब (संजीव कपूर) : उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगानी के कैंपस में एनसीसी के छात्रों ने वन महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें नाहन एनसीसी कंपनी के हवलदार बलदीप सिंह ने शिरकत की। एन सी सी कैडिड्स ने स्कूल परिसर में हरड़,अर्जुन, शहतूत, सागवान और अन्य कई पौधौं के लगभग 50 पेड़ लगाए।

पौधरोपण के साथ साथ सभी कैडेट्स ने सभी पौधों के संरक्षण करने की शपथ भी ली।

स्कूल के प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी ने कहा कि पौधों को रोपण करना एक आसान कार्य है। बशर्ते हम उनकी देखभाल भी करे जो हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। पेड़ मानव जीवन की रीढ़ की हड्डी है जो शुद्धहवा देने का कार्य करते  हैं।

उन्होंने सभी छात्रों को सभी पेड़ों को सरंक्षक देने की शपथ दिलाई । इस मौके पर प्रधानचार्य रामपाल चौधरी, गुरजीत सिंह,के अलावा स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।