HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

महाविद्यालय संगड़ाह में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए एनसीसी पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

संगड़ाह (पूजा कपिला) : राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को हाल ही में महाविद्यालय में दाखिल हुए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए एनसीसी पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीटीओ अमरा ठाकुर,फर्स्ट गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन से पी आई (बी एच एम) गुरविंदर सिंह व नर्सिंग असिस्टेंट अमित कुमार आदि ने विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं एवं मापदंडों के आधार पर कैडेट्स का चयन किया गया।  इसमें दौड़ लिखित परीक्षा ऊंचाई भजन एवं साक्षात्कार व शारीरिक मापदंडों के आधार पर योग्य कैडेट्स का चयन किया गया।

हमरा ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट में 53 कैडेट्स की क्षमता है जिसमें प्रथम वर्ष में 23 तथा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 30 छात्राओं का चयन किया गया। 

इस दौरान महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य जगपाल सिंह तोमर, मनोज ठाकुर, संदीप कुमार के अलावा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।