HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगड़ाह में  मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

संगड़ाह (पूजा कपिला) : आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 17 पाठशालाओं के करीब 120 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य ...

विस्तार से पढ़ें:

संगड़ाह (पूजा कपिला) : आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह में उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 17 पाठशालाओं के करीब 120 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य हिरदाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठशाला में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन,डिबेट व भाषण प्रतियोगिता में माध्यमिक उच्च वरिष्ठ  वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में क्रमशः माध्यमिक उच्च एवं वरिष्ठ वर्ग में गेम ज्योति पब्लिक स्कूल हरिपुरधार, बाल विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल संगड़ाह, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहरा धार प्रथम। राजकीय उच्च पाठशाला टाली चंदरोना, हरिपुरधार व संगड़ाह दूसरे स्थान पर रहे।

मिडिल स्कूल बोरली, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह व कोरग तीसरे स्थान पर रहे ।

निबंध लेखन में ज्योति पब्लिक स्कूल हरिपुरधार वमापा हरिपुरधार व संगड़ाह प्रथम, मां भंगायनी पब्लिक स्कूल हरिपुरधार, बीवीएन संगड़ाह व नौहराधार दूसरे तथा बीवीएन संगड़ाह, वमापा संगड़ाह हरिपुरधार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वाद विवाद प्रतियोगिता में आवमापा संगड़ाह, उच्च विद्यालय शिवपुर, वमापा नौहराधार प्रथम। उच्च विद्यालय डूंगी, उच्च विद्यालय टाली चंदरोना व संगड़ाह दूसरे तथा जीजेपीएस हरिपुरधार,संगड़ाह तीसरे स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में जीएमएसएस संगड़ाह वमापा हरिपुरधार व नौहराधार प्रथम। वमापा कोरग टाली चंदरोना व संगड़ाह दुसरे। जीएम एस वियोंग वमापा सैरतंदुला व कोरग तीसरे स्थान पर रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now