HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नरेंद्र अत्री ने बाबा कमलाहिया के दरबार में टेका माथा

By अखण्ड भारत

Published on:

Summary

Narendra Atri bowed his head in the court of Baba Kamalahiya

विस्तार से पढ़ें:

नववर्ष पर नरेंद्र अत्री ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना

नरेंद्र अत्री ने बाबा कमलाहिया के दरबार में टेका माथा

हमीरपुर: हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2079 व प्रथम नवरात्र के शुभआरंभ पर प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी एवं पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव रहे नरेंद्र अत्री ने क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं सहित माथा टेकने पहुंचे।

नरेंद्र अत्री ने बाबा कमलाहिया के दरबार में टेका माथा

नरेंद्र अत्री ने लगभग 400 वर्ष पुराने कमलाह किले के प्रांगण में मौजूद बाबा कमलाहिया के मंदिर में पूजा अर्चना की व सबकी सुख शांति ,प्रसन्नता, उज्जवल भविष्य के लिए क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

नरेंद्र अत्री ने बाबा कमलाहिया के दरबार में टेका माथा

उल्लेखनीय है बाबा कमलाहिया के प्रति क्षेत्र की जनता में अथाह आस्था व श्रद्धा है। जिसके चलते प्रदेश व बाहर से भी श्रद्धालु यहां माथा टेकने पहुंचते हैं, इसके साथ साथ कमलाह किले के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए भी पर्यटन की दृष्टि से कमलाह क्षेत्र का अपना महत्व है।

नरेंद्र अत्री ने बाबा कमलाहिया के दरबार में टेका माथा

इस मौके पर नरेंद्र अत्री के साथ सामाजिक संस्था यस, हिमाचल के सँधोल क्षेत्र प्रभारी अविनाश ठाकुर, प्रभारी अविनाश अबू, गददी धार क्षेत्र प्रभारी हेमराज ठाकुर, धर्मपुर क्षेत्र प्रभारी रोहित ठाकुर, कराडी क्षेत्र प्रभारी विकास ठाकुर, गरयोह क्षेत्र प्रभारी नीरज चौहान, धरवाड़ क्षेत्र प्रभारी कमलेश वर्मा, टीहरा क्षेत्र प्रभारी सुरेंद्र पठानिया, सह प्रभारी संतोष कुमार, संयोजक परीक्षित चंदेल, सौरभ मल्होत्रा, अजय धलारिया, सचिन धोलारिया, अमन ठाकुर, राकेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सनी राज, प्रतीक, दिव्या मंधोत्रा, सचिन कुमार, रोहित राणा समेत युवा मौजूद रहे।

नरेंद्र अत्री ने बाबा कमलाहिया के दरबार में टेका माथा

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.