HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

‘गदर 2’ में नैरेटर बनेंगे नाना पाटेकर, 22 साल पहले दिवंगत ओम पुरी ने दी थी दमदार आवाज

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को लेकर दो बड़ी और दिलचस्‍प खबरें हैं। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने घोषणा की थी कि वह रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्‍टारर ‘एनिमल’ की रिलीज डेट बदल रहे हैं। पहले यह फिल्‍म ‘गदर 2’ के साथ ही बॉक्‍स ऑफिस पर 11 अगस्‍त को रिलीज होने वाली थी। कहा गया कि VFX पर काम बाकी रहने के कारण रिलीज पोस्‍टपोन की गई है। चर्चा यही रही कि मेकर्स ने ‘गदर 2’ से टक्‍कर लेना लाजि‍मी नहीं समझा। ‘एनिमल’ की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है और फिल्‍म इसी साल दिसंबर में अब विक्‍की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से क्‍लैश करेगी। दूसरी ओर, सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ में नाना पाटेकर की एंट्री हुई है।

‘Gadar 2’ साल 2023 की सबसे बड़ी रिलीज में से है। दर्शकों को 22 साल से फिल्‍म के सीक्‍वल का इंतजार है, जो 11 अगस्‍त को खत्‍म होने जा रहा है। फिल्‍म का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ ने एक बार फिर दर्शकों के दिल में जगह बना ली है, वहीं अब ताजा जानकारी है कि Nana Patekar भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। हालांकि, वह फिल्‍म में किसी किरदार में नजर नहीं आएंगे, लेकिन फिल्‍म की शुरुआत नाना पाटेकर की दमदार आवाज से होगी। जी हां, नाना पाटेकर ‘गदर 2’ से बतौर नैरेटर जुड़े हैं।

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने सोमवार नाना पाटेकर को लेकर यह जानकारी दी है। ‘गदर 2’ की शुरुआत में अब नाना पाटेकर दमदार आवाज में दर्शकों को तारा और सकीना की कहानी सुनाई जाएगी। दिलचस्‍प है कि साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में यही काम दिवंगत ओम पुरी ने किया था। अब जब ओम पुरी हमारे बीच नहीं हैं, तो मेकर्स ने नैरेटर के तौर पर नाना पाटेकर को साइन किया है।

‘गदर 2’ से क्‍लैश टालने के बाद ‘एनिमल’ के मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। डायरेक्‍टर संदीप रेड्डी वांगा ने ट्विटर पर घोषणा की है कि उनकी यह फिल्‍म अब 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी। संदीप ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें वह फिल्‍म की रिलीज टलने की असली वजह भी बता रहे हैं। संदीप कहते हैं कि उनकी फिल्‍म ‘क्‍वालिटी’ के साथ कोई कॉम्‍प्रोमाइज नहीं करना चाहती। फिल्‍म में 7 गाने हैं और यह पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है। इस तरह 28 गानों पर अलग-अलग गीतकार और गायक के साथ काम होना है। संदीप कहते हैं, ‘मैं नहीं चाहता कि लोगों को फिल्‍म देखकर ऐसा लगे कि वह किसी हिंदी फिल्‍म का तमिल और तेलुगू में डब वर्जन देख रहे हैं।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिलचस्‍प है कि ‘गदर 2’ से क्‍लैश टालने वाले ‘एनिमल’ के मेकर्स ने अब बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ और ‘फुकरे 3’ के साथ क्‍लैश का मन बनाया है। विक्‍की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और ‘फुकरे 3’ दोनों ही फिल्‍मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में 1 दिसंबर को अब बड़े पर्दे पर बड़ा क्‍लैश देखने को मिलेगा। इनमें से जीत किसकी होगी, ये तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा।

--advertisement--