HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ऊर्जामंत्री गोबैक के नारों से गूंजा नालागढ़, देवभूमि स्वर्ण मोर्चा ने दिखाए काले झंडे

Published on:

Follow Us

यदि प्रदेश सरकार ने मांगें नहीं मानी तो देवभूमि स्वर्ण मोर्चा प्रदेश स्तर पर आंदोलन इसी तरह आंदोलन करके विरोध जारी रखेगा

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में रविवार को जनमंच कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जामंत्री सुखराम सहित स्थानीय जनता ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। सवर्ण आंदोलन को तेज करते हुए देवभूमि स्वर्ण मोर्चा, देव भूमि क्षत्रिय मोर्चा इकाई नालागढ़ व दून ने मंत्री को काले झंडे दिखाकर गोबैक के नारे लगाए। पुलिस द्वरा प्रदर्शनकारियों को जनमंच कार्यक्रम में आने से रोका गया है, प्रदर्शनकारयों ने कहा कि प्रदेश सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब मिलेगा। प्रदेश सरकार स्वर्ण समाज के हक को मारने का काम कर रही है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दून क्षत्रिय सेवा समिति के प्रधान ईश्वर ठाकुर ने कहा कि वह किसी समाज के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जब सबके आयोग बने हैं तो हमारा भी सशक्त आयोग बनना चाहिए। आरक्षण ने हमारे बच्चों का भविष्य खराब कर दिया है। 96 फीसदी अंक लाने वाले को आरक्षण से बाहर कर दिया जाता है और 40 फीसदी वाले को एडमिशन दे दिया जाता है। यही हाल नौकरियों में भी है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और इसी तरह विरोध जारी रहेगा।