HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

नकली जीन्स पर ब्रांडेंड कंपनियों के स्टिकर लगाकर बेचने वाला पुलिस की गिरफ्त मे

By Radha Sharma

Verified

Published on:

Follow Us

 आरोपी पर कॉपी राइट एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज

मोहाली: सोहाना थाना पुलिस ने नकली जीन्स पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर लगाकर मार्केट में सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनय सूरी के रूप में हुई है, जो कि सेक्टर-82 से अपना स्टोर चलाता है। पुलिस ने आरोपी पर कॉपी राइट एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नकली जीन्स पर ब्रांडेंड कंपनियों के स्टिकर लगाकर बेचने वाला पुलिस की गिरफ्त मे

सोहाना पुलिस थाना प्रभारी गुरजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्राम स्थित नेत्रिका कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शिकायत मिलने पर सोहाना पुलिस अधिकारियों की टीम ने सेक्टर-82 स्थित जेएलपीएल के प्लाट नंबर-185 में जाकर छापामारी की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्टोर में पड़े सामान को जब्त कर लिया और इसके बाद कंपनी प्रबंधकों से जब्त किए सामान की जांच करवाई तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर स्टोर में रखे सामान को जब्त करके अपने साथ ले गई।


गुरुग्राम स्थित नेत्रिका कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधकों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लिवाइस कंपनी को पिछले लंबे समय से मोहाली जिले से मिलने वाले ऑर्डरों में भारी कमी आ रही थी। वहीं इसको लेकर जब मार्केट में स्थित शोरूम में जाकर स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि कोई व्यक्ति नकली कपड़ों पर लिवाइस कंपनी के स्टिकर लगाकर सप्लाई करके कंपनी को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा है। इस मामले का असल खुलासा उस समय हुआ जब कंपनी के अधिकारी ने ग्राहकों से मिलने वाली शिकायतों को लेकर लोगों से सीधा संवाद किया। जबकि ऐसी शिकायतें एक जगह से नहीं, बल्कि आसपास लगने वाले शहर में स्थित नॉमी मॉल्स के शोरूमों में से भी मिली कि लिवाइस कंपनी के स्टिकर लगाकर नकली जीन्स बेची जा रही हैं।