HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीताल : घटगढ़ बस हादसे की सामने आई वजह, चालक पर मुकदमा दर्ज

By Alka Tiwari

Published on:

court

Summary

रविवार को नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर हुए घटगढ़ बस हादसे की वजह सामने आ गई है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटगढ़ बस हादसे की सामने आई वजह नैनीताल जिले में रविवार को नलनी गांव के पास घटगढ़ में भीषण बस हादसा हुआ था। ...

विस्तार से पढ़ें:

रविवार को नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर हुए घटगढ़ बस हादसे की वजह सामने आ गई है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटगढ़ बस हादसे की सामने आई वजह

नैनीताल जिले में रविवार को नलनी गांव के पास घटगढ़ में भीषण बस हादसा हुआ था। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले की वजह सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि तेज गति के कारण ये हादसा हुआ था।

बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटगढ़ बस हादसे मामले में पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर नलनी क्षेत्र में घटगढ़ के पास आठ अक्तूबर की रात को सड़क खाई में गिर गई थी। बस में हिसार के पर्यटक सवार थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

हादसे की वजह चालक की लापरवाही 

प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही सामने आई है। तेज गति होने के कारण बस के हादसे का शिकार होने की पुष्टि हुई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक इस मामले में मंगोली चौकी इंचार्ज धमेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।