HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीतालः रेंज घोटाला मामले में सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, पढ़ें पूरी खबर

By Alka Tiwari

Published on:

court

Summary

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने डीएफओ और रेंजर के घर पर छापेमारी भी की। पाखरो रेंज घोटाला ...

विस्तार से पढ़ें:

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने डीएफओ और रेंजर के घर पर छापेमारी भी की।

पाखरो रेंज घोटाला मामले में CBI ने किया मुकदमा दर्ज

रामनगर के पाखरो रेंज में निर्माण घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने पूर्व डीएफओ किशनचंद के घर और देहरादून में पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर पर छापा भी मारा।

छापेमारी कर दस्तावेज लिए कब्जे में

सीबीआई ने पूर्व डीएफओ किशनचंद और पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर पर छापेमारी कर वहां से बहुत से दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई इस मामले में कुछ और लोगों को भी नामजद कर सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी इस मामले में सामने आया था।

पूर्व डीएफओ और रेंजर को विजिलेंस ने किया था गिरफ्तार

जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में 106 हेक्टेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी का निर्माण होना था। लेकिन 2019 में इसका निर्माण कार्य बिना अनुमति के ही शुरू कर दिया गया। इस मामले में अधिकारियों ने ठेकेदारों की मिलीभगत से 215 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए थे।

इस मामले में पिछले साल विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। विजिलेंस ने इस मामले में जांच के बाद बृजबिहारी शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूर्व डीएफओ किशनचंद को भी गिरफ्तार किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व वन मंत्री के यहां विजिलेंस ने मारा था छापा

30 अगस्त को इस मामले में विजिलेंस ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज में और एक पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा था। यहां से विजिलेंस को एक सरकारी जनरेटर बरामद हुआ था। जिसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।