कँवर ठाकुर (शिलाई) :- खेलकूद व सांस्कृतिक नवयुवक मंडल नैनीधार द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर 24 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया| प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया, सांयकाल के समय पच्छाद भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौहान विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की, 7 सितम्बर दोपहर में विनीत कुमार ठाकुर खंड विकासाधिकरी मुख्यातिथि रहे | समापन समरोह के दिन जिला सिरमौर भाजपा उपाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलदीप राणा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहें | कबड्डी की इस प्रतियोगता में शिलाई क्षेत्र की लगभग 27 टीमों ने भाग लिया | जिसमे विजेता टीम-पांवटा एकेडमी, उप विजेता-जसवी रही |
जगत सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उप प्रधान संत, राम अत्तर सिंह, नंबरदार अमर सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर, शेर सिंह, राजेंद्र ठाकुर, बीर सिंह, पूर्ण ठाकुर, बलबीर ठाकुर, देवी राम, पूर्व जिला परिषद जितेंद्र राणा, सुभाष राणा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्लब का भरपुर सहयोग किया और निरंतर इस प्रतियोगिता को मानने के लिए क्लब के चेयरमैन चमेल ठाकुर, अध्यक्ष अमित ठाकुर सहित सभी सदस्यों को शुभकामनाए दी
विनीत कुमार ठाकुर ने हर वर्ष अध्यापक दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित करने वाली कमेटी को बधाइ दी, उन्होंने कहा कि खेलकूद व सांस्कृतिक नवयुवक मंडल नैनीधार का कार्य सराहनीय है, जिससे क्षेत्र में खेलकूद को बढावा मिल रहा है | एसी उम्मीद करते है कि भविष्य में कमेटी खेलकूद की परम्परा आगे भी बनाए रखेंगी |
समापन समरोह के मुख्यातिथि कुलदीप राणा ने युवाओं ओर खिलाड़ियों को कबड्डी के प्रति अपनी रुचि दिखाने को कहा,उन्होंने बताया कि हिमाचल कबड्डी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिसमें हमारे शिलाई सिरमौर के खिलाड़ी भी राज्यस्तरीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रस्तर पर देश की टीम के लिए प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने खेलकूद की इस परम्परा को बनाए रखने के लिए क्लब को बधाई दी |
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जगत सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौहान, भाजपा उपाध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलदीप राणा ने क्लब को स्वेच्छा से इक्कीस-इक्कीस हजार रूपए राशि प्रदान की| अंत मे मुख्यातिथि द्वारा प्रथम विजेता पांवटा एकेडमी टीम को 31000 रु नगद राशि व ट्रोफी तथा द्वितीय स्थान पर रही जसवी टीम को 21000 रु व ट्रोफी से सम्मानित किया |