HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सेना मेडल मिलने के बाद पैतृक गांव पहुँचने पर नायक मनोहर लाल का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नूरपुर : उपमंडल नूरपुर की पंचायत कमनाला से सम्बन्धित भारतीय सेना की मैकनाईजड इनफेक्टरी राष्ट्रीय राइफल्स के नायक मनोहर लाल पुत्र देवराज को सेना मेडल मिलने के बाद शनिवार को अपने पैतृक गांव कमनाला में पहुँचने पर क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया l इस ...

विस्तार से पढ़ें:

नूरपुर : उपमंडल नूरपुर की पंचायत कमनाला से सम्बन्धित भारतीय सेना की मैकनाईजड इनफेक्टरी राष्ट्रीय राइफल्स के नायक मनोहर लाल पुत्र देवराज को सेना मेडल मिलने के बाद शनिवार को अपने पैतृक गांव कमनाला में पहुँचने पर क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया l इस दौरान स्थानीय लोगों ने व्यापारिक कस्बा ज़सूर में ढोल नगाड़ों और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया l इस मौके पर भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से क्षेत्र गूँज उठा

मनोहर ने बताया कि वह 2010 में सेना में भर्ती हुए थे l उन्होंने 9 अप्रैल 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कमांडिंग आफिसर रिएक्शन टीम के स्काउट के रूप में ऑपरेशन का साथी होते हुए अपने एक साथी जवान के साथ मिलकर दो आतंकवादियों को विपरीत परिस्थितियों में मार गिराया था l जिसके चलते उन्हें सेना मेडल देकर सम्मानित किया गया है l मनोहर का छोटा भाई मोहनलाल भी भारतीय सेना में सेवाएँ दे रहे हैं l पिता देवराज मिस्त्री का काम करते हैं तो माता संदेश देवी गृहणी है l मनोहर का एक बेटा है l

संदेश डडवाल, श्री गुरु रविदास महासभा नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला, पूर्ण चंद, दविंदर सिंह, के सी दियोल, अजय कुमार, गोपाल दास कौशल, देस राज, हरबंस लाल, मनोहर आदि अन्य लोगों ने मनोहर को सेना मेडल मिलने पर कहा कि क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है l क्षेत्र के युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।