नाहन : वन परिक्षेत्र नाहन के तहत कुल 24 वन बिटों की वन मित्र भर्ती प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है । अब चयनित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।
वन परिषद अधिकारी नाहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल 325 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए वन खंड कार्यालय विक्रम बाग में बुलाया गया था जिसमें से कुल 279 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि यहां उपस्थित प्रतिभागियों में से 192 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास किया है। जबकि 87 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में असफल रहे । उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में 150 पुरुष व 42 महिलाएं शामिल है।