HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Nahan : त्रिलोकपुर के नाम रहा अतुल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Nahan : कांग्रेस नेता जयदीप शर्मा ने किया प्रतियोगिता का समापन  Nahan : देवनी पंचायत के लालपीपल मैदान में खेली गई अतुल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब त्रिलोकपुर के नाम रहा। इस प्रतियोगिता के समापन मौके पर कांग्रेसी नेता जयदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान खेले ...

विस्तार से पढ़ें:

Nahan : कांग्रेस नेता जयदीप शर्मा ने किया प्रतियोगिता का समापन 

Nahan : देवनी पंचायत के लालपीपल मैदान में खेली गई अतुल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब त्रिलोकपुर के नाम रहा। इस प्रतियोगिता के समापन मौके पर कांग्रेसी नेता जयदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान खेले गए फाइनल मुकाबले में त्रिलोकपुर ने हरियाणा की टीम को शिकस्त देकर प्रतियोगिता अपने नाम की।

Nahan : त्रिलोकपुर के नाम रहा अतुल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

बता दें कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खदरी क्रिकेट क्लब की ओर से किया गया था, जिसमें 38 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट को ऐल्जन हेल्थकेयर की ओर से खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायोजित किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि जयदीप शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और पुरस्कार भी वितरित किए।

Nahan : उन्होंने इस आयोजन के लिए खदरी क्रिकेट क्लब को भी बधाई दी और कहा कि आज के समय में मोबाइल को छोड़ युवाओं को खेलों में रूचि बढ़ानी चाहिए। ताकि, उनका शरीर व दिमाग चुस्त-दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत जीवन का पहलू है। हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है।

Also Read : Nahan : DIET में स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय पर 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

इसी तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी अपने गांव, जिले का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से आपसी भाईचारे की भावना बढ़ने के साथ एक दूसरे को जानने का भी मौका मिलता है।

इस अवसर पर ऐल्जन हेल्थकेयर के महाप्रबंधक एवं समाजसेवी रोहित शर्मा, अमित शर्मा, सुशील शर्मा, दिग्विजय ठाकुर, वाहिद, शिव शर्मा, रमेश ठाकुर, रोहित शर्मा, आशिक अली, अमन शर्मा समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now