Nahan : 7 सितंबर तक कर सकते है आवेदन
Nahan : सिरमौर जिला बैडमिंटन संघ 08 सितम्बर को U-11 (जन्म 01.01.2012 या) & U-13 (जन्म 01.01.2014 या इसके बाद) (Boys/Girls) का ट्रायल करवा रही है।
ट्रायल के लिए एंट्री शुल्क सिंगल्स के लिए रुपए 400/- व डबल्स के लिए 800/- रुपए सुनिश्चित की गई है।
ट्रायल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाहन में 9 बजे प्रातः शुरू होगा।
Also Read : Nahan : DIET में स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन पर 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
खिलाड़ी ट्रायल के लिए 07 सितंबर शाम 5 बजे तक अपना पंजीकरण योगेश ठाकुर 9816685964, भरत सिंह 7807496182 को कॉल द्वारा करवा सकते हैं। ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा ।