HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan : बरसों की परंपरा आज भी कायम, पहले नवरात्रे पर कालीस्थान मंदिर में स्थापित की गई खड़ग

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nahan : शाही परिवार के सदस्य कुंवर अजय बहादुर सिंह हुए शामिल

रियासत काल से चली आ रही प्रथा को कायम रखते हुए वीरवार सुबह करीब 10 बजे पहले नवरात्र के दिन ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर Nahan में शाही परिवार के सदस्यों ने परंपरा अनुसार पूजा अर्चना के साथ शाही खड़ग की स्थापना की। इस दौरान शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कुंवर अजय बहादुर सिंह विशेष तौर पर पूजा में शामिल हुए।

Nahan : बरसों की परंपरा आज भी कायम, पहले नवरात्रे पर कालीस्थान मंदिर में स्थापित की गई खड़ग

मीडिया से बात करते हुए शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व में रहे विधायक कुंवर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि बरसों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए आज विधि विधान के साथ कालीस्थान मंदिर में खड़क स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि इसको खंडा स्थापना भी कहा जाता है यह खंडा शाही परिवार की दो धारी तलवार है।

उन्होंने बताया की परंपरा के अनुसार सबसे पहले शाही महल में परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना की जिसके बाद जगन्नाथ मंदिर और अंत में काली स्थान मंदिर Nahan में इसकी स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि शरद नवरात्रि के पहले दिन यहां खड़क स्थापना की जाती है और नौ दिनों तक इसकी पूजा अर्चना की जाएगी।

Nahan : बरसों की परंपरा आज भी कायम, पहले नवरात्रे पर कालीस्थान मंदिर में स्थापित की गई खड़ग

उन्होंने बताया कि नवमी के दिन पहले तो इस तलवार से पशु बलि दी जाती थी परंतु वर्तमान समय में नारियल की बलि देकर की तलवार वापस शाही महल लौटेगी। इस मौके पर उन्होंने शरद नवरात्रि की सभी शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also read : Nahan : नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन

--advertisement--