HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Nahan : डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमओ कार्यालय में हुई विशेष बैठक

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Nahan : डेंगू से निपटने को चलेगा विशेष अभियान, गठित होंगी 20 टीमें, रूपरेखा तैयार

Nahan के अमरपुर मोहल्ला में डेंगू के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ कार्यालय में बुधवार को एक विशेष बैठक हुई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अमिताभ जैन, पीएसएम विभाग से डॉ. संजय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ. मोनीषा अग्रवाल, नर्सिंग कॉलेज Nahan और पद्मावती नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल और नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने साथ मिलकर विशेष अभियान चलाने के लिए रुपरेखा तैयार की।

Nahan : डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमओ कार्यालय में हुई विशेष बैठक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि इस अभियान को चलाने के लिए 20 टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें मेडिकल व नर्सिंग स्टूडेंट्स, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के वर्कर साथ मिलकर सप्ताह में दो बार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

यह टीमें घरों के आसपास गमलों, टायरों में खड़े पानी की निगरानी कर उन्हें ड्राई करेंगी। लारवा को नष्ट किया जाएगा। इन टीमों के सहयोग के लिए वार्ड काउंसलर उनके साथ रहेंगे. बैठक में लोगों से भी सहयोग की अपील की गई, ताकि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके।

Also Read : Nahan : मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों के सब्र का इम्तिहान ने ले सरकार : उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ सिरमौर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा ना होने दें। टायरों, गमलों में एकत्रित पानी को फैंके। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तनों को सुखाकर पानी भरें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। बाहर निकलें तो पूरी बाजू के कपड़े पहने और डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

--advertisement--