Nahan : मांगों को लेकर उपायुक्त परिसर में किया प्रदर्शन
Nahan में श्री रेणुकाजी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस परिसर में प्रदर्शन किया। उसके बाद डीसी सिरमौर को सौंपे ज्ञापन में विस्थापितों ने प्रशासन से हाउस लेस और लैंड लेस लोगों की सूची जल्द जारी करने की मांग की।
श्री रेणुकाजी बांध विस्थापित संघर्ष समिति के विस्थापितों में समिति अध्यक्ष विजय ठाकुर, उपप्रधान कमल, कोषाध्यक्ष सुखचैन, संयोजक विनोद, प्रेस सचिव योगेश ठाकुर, लेखराम, सुनील और पूर्ण चंद ने डीसी को बताया कि विस्थापित होने के चलते ग्रामीणों के रिहायशी मकानों को बरसात से खतरा बना हुआ है। वह मकान की मरम्मत भी नहीं करवा पा रहे हैं।
Also Read : Nahan : सैनवाला में आरोपी दंपत्ति सुरेश व बबली के घर से फिर मिला चिट्टा
विस्थापितों ने श्री रेणुकाजी बांध परियोजना कार्यालय, एसडीएम व डीसी ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं। मगर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। Nahan में डीसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की मकानों की मरम्मत न होने के अभाव में कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
बांध परियोजना की जद में करीब 700 से अधिक परिवार पूरी तरह से विस्थापित हो रहे है। श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की लागत 7000 करोड़ रुपए है। बांध परियोजना के बनने से दिल्ली को 23 लाख क्यूसेक प्रति सेकंड पानी और हिमाचल को 40 मेगावॉट बिजली मिलनी है। विस्थापितों ने एमपीए कार्ड बनाए जाने की भी मांग की है।